गदरपुरःकोरोना वायरस दुनियाभर में जमकर कहर बरपा रहा है. जिसे लेकर देशभर में लॉकडाउन लागू किया गया है. इस दौरान जरूरी सामानों की खरीददारी के लिए सुबह 7 बजे से 10 बजे तक का समय तय किया गया है, लेकिन ये समय नाकाफी साबित हो रहा है. इसका एक नजारा दिनेशपुर में देखने को मिला है. जहां पर खरीद-फरोख्त की छूट मिलते ही लोग दुकानों में टूट पड़े. इस दौरान कहीं से ऐसा नहीं लगा कि लॉकडाउन भी हुआ था. जिसके चलते पूरे बाजार में भारी भीड़ देखने को मिली.
कोरोना से निपटने के लिए सरकार गंभीर हो गई है. वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे भारत में लॉकडाउन किया गया है. पीएम मोदी भी देशवासियों को कोरोना को हराने के लिए अपने घरों में रहने की अपील कर रहे हैं, लेकिन आवश्यक सामान की खरीद-फरोख्त के लिए दी गई छूट लॉकडाउन को दरकिनार कर रहा है.
दिनेशपुर क्षेत्र में आवश्यक सामानों की खरीद फरोख्त करने के लिए छूट मिलते ही लोगों का हुजूम सब्जी मार्केट, परचून की दुकान और फलों की दुकानों में पहुंचा. हालांकि, लोगों ने अपने जरुरत के हिसाब से सामान खरीदे, लेकिन भारी भीड़ में कोरोना के संक्रमण फैलने से इनकार नहीं किया जा सकता है.