रुद्रपुर:लालपुर स्थित बरोड़ नदी के किनारे चल रहे कच्ची शराब के कारोबार (raw liquor business) का आज किच्छा सीओ ने भंडाफोड़ किया है. मौके से पुलिस ने सात भट्टियों में तैयार की जा रही शराब के साथ दो लाख लीटर लहन को कब्जे में लिया है. इसके अलावा पुलिस को कई टन लकड़ी के चट्टे भी बरामद हुए हैं. सूचना पर पहुंची थाने की टीम ने शराब को कब्जे में लेते हुए लहन को नष्ट कर दिया है.
बता दें कि किच्छा कोतवाली क्षेत्र (Kichha Kotwali area) के लालपुर में अवैध रूप से बनाई जा रही कच्ची शराब के कुटीर उद्योग का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. लालपुर टिब्बा क्षेत्र स्थित बरोड़ नदी के किनारे सीओ के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया तो शराब बना रहे आधा दर्जन माफिया मौके से फरार हो गये. तलाशी में पुलिस टीम को 7 भट्टियों में शराब बनती हुई मिली. इसके अलावा मौके पर दो लाख लीटर लहन भी बरामद किया गया. जिसे कोतवाली और लालपुर चौकी पुलिस ने मौके पर ही नष्ट कर दिया.