बाजपुरः हर्बल केमिकल फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते फैक्ट्री आग का गोला बन गई, जिससे प्लांट पूरी तरह से जलकर खाक हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में इसकी सूचना फायर बिग्रेड को दी. आग इतनी भीषण थी कि आग बुझाने के लिए अग्निशमन के 7 वाहन लगाने पड़े. करीब 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
जानकारी के मुताबिक, ऊधम सिंह नगर के बाजपुर में स्थित एक हर्बल केमिकल फैक्ट्री में बुधवार शाम आग लग गई. प्लांट पूरी तरह से जलकर राख हो गया. फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियों को आग बुझाने में बहुत मशक्कत करनी पड़ी.