उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर: सिडकुल की कंपनी के HR हेड ने विषैला पदार्थ खाकर की आत्महत्या

पंतनगर सिडकुल स्थित सूर्या फैक्ट्री के एचआर हेड ने विषैला पदार्थ खा कर आत्महत्या कर ली है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए जांच शुरू कर दी है.

hr head sanjay sharma
HR हेड ने विषैला पदार्थ खाकर की आत्महत्या

By

Published : Nov 16, 2020, 2:02 PM IST

रुद्रपुर:सिडकुल चौकी क्षेत्र के सूर्या फैक्ट्री के एचआर हेड ने अज्ञात कारणों के चलते फैक्ट्री में विषैला पदार्थ खा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. मौत की खबर के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. एचआर हेड मूल रूप से दिल्ली के थे और अभी संजय रुद्रपुर में अपने परिवार संग रहते थे.

रुद्रपुर स्थित सिडकुल की एक फैक्ट्री में एचआर हेड ने विषैले पदार्थ का सेवन कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. घटना की जानकारी जैसे ही फैक्ट्री के कर्मचारियों को मिली तो फैक्ट्री में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में फैक्ट्री के कर्मचारियों ने पुलिस और फैक्ट्री के उच्च अधिकारियों को घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोटमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

जानकारी के मुताबिक संजय शर्मा सिडकुल की सूर्या फैक्ट्री में एचआर हेड ही पोस्ट पर तैनात थे. रविवार को वह घर से फैक्ट्री गए हुए थे. जहां देर शाम उनके द्वारा अज्ञात कारणों के चलते विषैले पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या कर ली गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच गई. शव को कब्जे में लेते हुए पोटमॉर्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है. संजय मूल रूप से दिल्ली के कृष्णा नगर निवासी थे. अभी वो रुद्रपुर में रह कर सिडकुल की सूर्या फैक्ट्री में एचआर हेड के पद पर तैनात थे. मौत की खबर के बाद उनके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

ये भी पढ़ें: पत्नी पर जानलेवा हमला करने वाला आरोपी पति गिरफ्तार

सिडकुल चौकी इंचार्ज अनिल जोशी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है. एचआर हेड द्वारा आत्महत्या क्यों की गई है, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है. उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details