उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमा: बिना तैयारी कैसे होगी गेहूं की खरीद? - राज्य किसान आयोग के उपाध्यक्ष राजपाल सिंह

लॉकडाउन और मजदूरों की कमी के चलते सरकारी क्रय केंद्रों पर गेहूं की खरीद शुरू नहीं हो सकी.

Wheat
बिना तैयारी कैसे होगी गेहूं की खरीद?

By

Published : Apr 15, 2020, 6:24 PM IST

Updated : Apr 15, 2020, 7:23 PM IST

खटीमा: प्रदेश सरकार ने 15 अप्रैल से सरकारी खरीद केंद्रों पर गेहूं खरीदने की बात कही थी. लेकिन लॉकडाउन और मजदूरों की कमी के चलते गेंहू खरीद का काम शुरू नहीं हो पाया है. राज्य किसान आयोग के उपाध्यक्ष ने गेहूं क्रय केंद्रों की तैयारियों का जायजा लिया और एक दो दिन में गेहूं खरीदने की बात कही. खटीमा में सहकारिता विभाग द्वारा 44 गेहूं क्रय केंद्र बनाए गए हैं. लेकिन अधूरी तैयारियों के चलते गेहूं खरीद का काम शुरू नहीं हो पाया है.

बिना तैयारी कैसे होगी गेहूं की खरीद?

ये भी पढ़ें:लॉकडाउन गाइडलाइन: इन चीजों में मिलेगी रियायत, पढ़ें पूरी खबर

खटीमा मंडी समिति में स्थापित गेहूं क्रय केंद्रों का जायजा लेने पहुंचे राज्य किसान आयोग के उपाध्यक्ष राजपाल सिंह ने कहा कि लेबर्स की कमी के चलते समय पर गेंहू खरीद शुरू नहीं हो पाया है. एक-दो दिन में सभी केंद्रों पर प्लास्टिक के कट्टे उपलब्ध करा दिए जाएंगे. साथ ही यूपी से लेबर केंद्रों पर पहुंच जाएंगे. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए सभी किसानों के नंबर लेकर उन्हें टोकन दिया जा रहा है. बारी-बारी से किसानों को फोन कर उनका गेहूं केंद्रों पर मंगाया जाएगा.

Last Updated : Apr 15, 2020, 7:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details