उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हाउस टैक्स में छूट को लेकर लागू नहीं हुआ जीओ, कांग्रेसियों ने बताया CM की जुमलेबाजी - kashipur news

बीते साल सरकार ने करीब ढाई सौ ग्राम पंचायतों को आंशिक या पूर्ण रूप से अलग-अलग शहरी निकायों में शामिल किया था, लेकिन सीएम की घोषणा के दस महीने बीत जाने के बाद भी हाउस टैक्स में छूट का जीओ जारी नहीं हो पाया है.

kashipur nagar nigam

By

Published : Sep 21, 2019, 7:58 PM IST

काशीपुरःनगर निकायों में सीमा विस्तार के बाद शामिल क्षेत्रों के लिए हाउस टैक्स में छूट का जीओ लागू नहीं हो पाया है. सीएम की घोषणा के दस महीने बीत जाने के बाद भी ये जीओ जारी नहीं हो पाया है. ऐसे में काशीपुर नगर निगम आज भी इस घोषणा के शासनादेश का इंतजार कर रहा है. जीओ नहीं मिलने से निगम भी असमंजस की स्थिति में है. वहीं, इन क्षेत्रों के जन प्रतिनिधियां भी मामले को लेकर चिंता में हैं.

हाउस टैक्स में छूट को लेकर लागू नहीं हुआ जीओ.

बता दें कि, बीते साल सरकार ने करीब ढाई सौ ग्राम पंचायतों को आंशिक या पूर्ण रूप से अलग-अलग शहरी निकायों में शामिल किया था. उस समय नगर निकायों में शामिल करने के खिलाफ इन क्षेत्रों में काफी आंदोलन भी हुआ था. जिसमें ग्रामीणों की प्रमुख आपत्ति निकायों में शामिल होने पर हाउस टैक्स देने को लेकर थी.

ये भी पढ़ेंःजहरीली शराब कांडः पथरिया पीर इलाके में पसरा मातम, मृतकों के परिवार को 10 लाख मुआवजे की मांग

बढते आंदोलन और लोगों का आक्रोश शांत करने के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने बीते 27 मार्च को देहरादून के रायपुर क्षेत्र में एक कार्यक्रम में नगर निकायों में शामिल हुए नए क्षेत्रों को दस साल तक हाउस टैक्स में छूट देने की घोषणा की थी.

इतना ही नहीं सीएम त्रिवेंद्र ने बीते साल नवंबर महीने में काशीपुर में निकाय चुनाव के दौरान बीजेपी की मेयर प्रत्याशी ऊषा चौधरी के समर्थन में रैली भी की थी. जिसमें उन्होंने इस वादे को भी दोहराया था. जिसके बाद से अभी तक करीब दस महीने का समय बीत गया है, लेकिन सीएम की घोषणा शहरी विकास विभाग से निदेशालय के बीच ही घूम रही है.

ये भी पढ़ेंःमोबाइल नेटवर्क से महरूम ब्लॉक मुख्यालय, क्या ऐसे बनेगा DIGITAL इंडिया ?

अभी भी काशीपुर नगर निगम नए शामिल क्षेत्रों में हाउस टैक्स नहीं ले रहा है. जबकि, खुद मुख्य नगर आयुक्त मानते हैं कि इससे निगम को आय की भारी क्षति होती है. उधर, काशीपुर के कांग्रेस नगर अध्यक्ष संदीप सहगल इसे सीएम की जुमलेबाजी बताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details