उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नौसर गांव में शॉर्ट-सर्किट से आग, कई मवेशी जलकर खाक

खटीमा के दूरस्थ गांव नौसर में केएल मसीह के कच्चे घर में शार्ट-सर्किट की वजह से आग लग गई. आग से घर का सामान और मवेशी जल गए.

khatima news
मकान में आग

By

Published : May 15, 2020, 3:27 PM IST

Updated : May 24, 2020, 2:18 PM IST

खटीमाः यूपी बॉर्डर से सटे नौसर गांव में अचानक शार्ट-सर्किट से आग लग गई. आग से एक आवासीय मकान जलकर राख हो गया. आग की चपेट में एक गौशाला भी आ गयी, जिसमें कुछ मवेशी भी जिंदा जल गए.

जानकारी के मुताबिक, खटीमा के दूरस्थ गांव नौसर में आज सुबह शार्ट-सर्किट की वजह से केएल मसीह के कच्चे घर में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने मकान को अपनी चपेट में ले लिया. गनीमत रही कि घर में मौजूद लोगों ने भागकर जान बचा ली. आग से जहां घर का सारा राशन, कपड़ा, बिस्तर अनाज आदि जलकर राख हो गया तो वहीं, कुछ मवेशी और बकरियां भी आग की भेंट चढ़ गईं.

ये भी पढ़ेंः'कड़कनाथ' दूर करेगा 'कड़की', प्रवासियों के लिए प्लान तैयार

आग लगने की सूचना पर स्थानीय विधायक पुष्कर सिंह धामी मौके पर पहुंचे. उन्होंने अग्नि पीड़ित परिवार को खाने के लिए राशन और सहायता राशि के तौर पर चेक दिया. विधायक धामी ने कहा कि आग से हुए नुकसान का आकलन किया जाएगा. साथ ही परिवार को आर्थिक सहायता भी दिलाई जाएगी.

Last Updated : May 24, 2020, 2:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details