उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बाजपुर : मृत महिला निकली कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल सील - Woman's Death

बाजपुर में पिछले दिनों लंबी बीमारी के बाद एक महिला की मौत हो गयी थी. शव से सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिए भेज दिया गया था. महिला की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी है.

etv bharat
मृत महिला की कोरोना जांच आया पॉजिटिव

By

Published : Jul 13, 2020, 11:57 AM IST

Updated : Jul 19, 2020, 11:35 AM IST

बाजपुर :ऊधमसिंह नगर जिले में स्थित बाजपुर में बीते दिनों एक महिला की मौत हो गयी थी. मौत के बाद महिला का सैंपल कोरोना की जांच के लिए भेज दिया गया था. महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से स्थानीय प्रशासन एक्शन मोड में है. प्रशासन ने महिला का उपचार करने वाले निजी अस्पतालों को सैनिटाइज करने के बाद तीन दिन के लिए बंद करा दिया है.

बता दें कि बाजपुर में एक महिला काफी लंबे समय से बीमार चल रही थी. लंबी बीमारी के चलते परिजनों ने महिला का बाजपुर के तीन अस्पतालों में उपचार कराया था. हालांकि महिला की हालत में सुधार न होने के चलते परिजन उसे मुरादाबाद लेकर चले गए. वहां महिला की मौत हो गई. इसके बाद महिला के शव से सैंपल लेकर कोरोना की जांच के लिए भेज दिया गया था. महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए महिला का उपचार करने वाले तीनों अस्पतालों को सैनिटाइज करा कर तीन दिन के लिए बंद करा दिया है.

मृत महिला निकली कोरोना पॉजिटिव

ये भी पढ़ें:शादी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह की दुल्हन गिरफ्तार

एसडीएम एपी बाजपेयी ने बताया कि महिला का तीनों अस्पतालों में इलाज कराया गया था. इसके चलते अस्पतालों को सैनिटाइज कराकर कार्रवाई अमल में लाई गई है.

Last Updated : Jul 19, 2020, 11:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details