उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मधुमक्खी के झुंड ने ग्रामीणों पर किया हमला, कई घायल - खटीमा में मधुमक्खी का हमला

खटीमा के फुलैया गांव में मधुमक्खियों के काटने से एक दर्जन से ज्यादा ग्रामीण घायल हो गए. घायलों में बच्चे भी शामिल हैं. वहीं सभी घायलों का सरकारी अस्पताल खटीमा में इलाज चल रहा है.

मधुमक्खियों ने ग्रामीणों पर किया हमला.

By

Published : Oct 18, 2019, 6:46 PM IST

खटीमा: फुलैया गांव में शुक्रवार सुबह मधुमक्खियों के एक झुंड ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया. जिसमें बच्चे समेत आधा दर्जन ग्रामीण घायल हो गए. आनन-फानन में घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, सरकारी अस्पताल के चिकित्सक डॉ. अमित बंसल ने कहा कि 2-3 लोगों को उल्टी की शिकायत हुई है, बाकि लोगों की हालत स्थिर है.

मधुमक्खियों ने ग्रामीणों पर किया हमला.

घायलों के तीमारदारों के मुताबिक बाज द्वारा मधुमक्खी के छत्ते को छेड़ा गया था. जिस वजह से मधुमक्खियों के झुंड ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया. इसमें लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए. जिनका सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

पढ़ें:दीपावली मद्देनजर प्रशासन ने चलाया चेकिंग अभियान, खाद्य विभाग अलर्ट पर

वहीं, इस मामले में सरकारी अस्पताल के चिकित्सक डॉ. अमित बंसल ने कहा घायलों में चार छोटे बच्चें भी शामिल हैं. दो-तीन लोगों को उल्टी होने के कारण उन्हें परेशानी हो रही है, बाकी लोगों की हालत स्थिर है. साथ ही कहा कि सभी घायलों का सही तरीके से इलाज किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details