उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अच्छे स्कूलों में प्रवेश पाने के गुर सीख रहे बच्चे, शिक्षा विभाग चला रहा कैंप - educational camp

बाजपुर के नमूने में समग्र शिक्षा अभियान के तहत कैंप लगाया गया है. जिसमें विषय विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा गणित, भाषा व तार्किक विश्लेषण संबंधी अभ्यास कराये गए.

Samagra Shiksha Abhiyan News
समग्र शिक्षा अभियान

By

Published : Jan 23, 2020, 9:59 AM IST

बाजपुर: नगर के स्कूलों में इन दिनों शीतकालीन अवकाश चल रहा है. जिसके चलते बीआरसी नमूना में समग्र शिक्षा अभियान के तहत 28 स्कूलों के 161 बच्चों ने जवाहर नवोदय विद्यालय, राजीव गांधी नवोदय, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय और सैनिक स्कूल में प्रवेश पाने के लिये तैयारियों और परीक्षा के गुर सीखे. इस कार्यक्रम का शुभारंभ उपखंड शिक्षाधिकारी प्रेमा बिष्ट ने किया.

कार्यक्रम के दौरान मंच से अपने संबोधन में शिक्षाधिकारी प्रेमा बिष्ट ने कहा कि इस कार्यक्रम से सीखे गुणों को ग्रहण कर बच्चे आसानी से जवाहर नवोदय विद्यालय, राजीव गांधी नवोदय, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय और सैनिक स्कूल में प्रवेश पा सकते हैं. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को इन चारों विद्यालयों की परीक्षाओं के लिये तैयार करवाना है.

ये भी पढ़ें:ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज में DDO कोड बहाली की मांग पर डटे कर्मचारी

जिसमें विषय विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा गणित, भाषा व तार्किक विश्लेषण संबंधी अभ्यास कराये गए. साथ ही बच्चों को ओएमआर शीट भरने का अभ्यास कराया और मॉक टेस्ट भी लिया. जिसके बाद कार्यक्रम में सहयोग हेतु 19 शिक्षकों को उपशिक्षा अधिकारी द्वारा प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details