उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

होली में लोगों पर चढ़ा देशभक्ति का खुमार, हो रहा - होली की शुरूआत

आमलकी एकादशी के बाद से होली की  शुरूआत हो जाती है.खटीमा के बाजारों में भी होली की धूम मची हुई हैं.लेकिन चाइनीज रंगों और पिचकारियों से ग्राहकों ने मुंह फेर रखा है.भारतीय रंगों व पिचकारियों की बाजारों में भरमार है.

रंगों और पिचकारियों से गुलजार बाजार

By

Published : Mar 18, 2019, 9:40 PM IST

खटीमा: होली का त्योहार नजदीक आते ही रंगों और पिचकारियों से बाजार सज चुके हैं. खरीदारी के लिए बाजारों में भीड़ उमड़ रही है , लेकिन चाइनीज रंगों और पिचकारियों से ग्राहकों ने मुंह फेर रखा है. जिसके चलते भारतीय रंगों और पिचकारियों की बाजार में भारी मांग है.

चाइनीज सामानों को बॉयकाट

आपको बता दें कि आमलकी एकादशी के बाद से होली की शुरूआत हो जाती है. इसी क्रम में खटीमा के बाजारों में भी होली की धूम मची हुई हैं. ग्राहकों को अपनी तरफ लुभाने के लिए दुकानें अबीर, गुलाल और पिचकारियों की दर्जनों वैरायटियों से सजी हैं. वहीं होली की खरीदारी के लिये बाजारों में ग्राहकों का हुजूम उमड़ रहा है. जिससे स्थानीय दुकानदार भी काफी उत्साहित हैं. होली के रंगों से ज्यादा लोगों में देशभक्ति का रंग परवान चढ़ रहा है. चाइनीज चीजों से ग्राहकों ने दूरी बना ली है. जिसको देखते हुए भारतीय रंगों व पिचकारियों की बाजारों में भरमार है. दुकानदारों को भी भरोसा है कि, होली का त्योहार उन्हें अच्छा मुनाफा देकर जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details