थराली/विकासनगर/काशीपुर: उत्तराखंड में मंगलवार को सभी होली के रंग में रंगे नजर आए. किसी पर भी कोरोना वायरस का कोई डर नहीं दिखा. सभी लोगों ने एक-दूसरे को रंग लगाकर होली की बधाई दी. पहाड़ों में कई जगह लोगों ने पारंपरिक तरीके से होली मनाते नजर आए. थराली में सबसे पहले लोगों ने भगवान को गुलाल चढ़ाया और इसके बाद कुलदेवी और ईष्ट देव से त्योहार पर सुख शांति की प्रार्थना की.
पढ़ें-रामनगर की कुमाऊंनी खड़ी होली में घुले हैं परंपराओं के रंग, जमकर थिरके होल्यार
काशीपुर में होली का जश्न
प्रदेश के अन्य शहरों की तरह काशीपुर में भी लोग होली के जश्न में डूबे हुए नजर आए. लोगों ने एक-दूसरे के घर जाकर होली खेली. शहर में किसी भी तरह से शांति व्यवस्था भंग न हो इसके लिए पुलिस ने भी विशेष इंतजामात किये हुए थे. वहीं, संवेदनशील क्षेत्रों में पहले से ही पुलिस तैनात की गई थी.