उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

HOLI 2020: देवभूमि में धूमधाम से मनाया गया त्योहार, नहीं दिखा कोरोना का डर - थराली में होली की धूम

उत्तराखंड में भी होली धूमधाम से मनाई गई. रंग-बिरंगे गुलाल गलियों और मोहल्‍ले में जमकर उड़ाए गए. लोगों ने एक दूसरे को रंग लगाकर होली शुभकामनाएं दी.

होली
होली

By

Published : Mar 10, 2020, 4:42 PM IST

Updated : Mar 10, 2020, 8:01 PM IST

थराली/विकासनगर/काशीपुर: उत्तराखंड में मंगलवार को सभी होली के रंग में रंगे नजर आए. किसी पर भी कोरोना वायरस का कोई डर नहीं दिखा. सभी लोगों ने एक-दूसरे को रंग लगाकर होली की बधाई दी. पहाड़ों में कई जगह लोगों ने पारंपरिक तरीके से होली मनाते नजर आए. थराली में सबसे पहले लोगों ने भगवान को गुलाल चढ़ाया और इसके बाद कुलदेवी और ईष्ट देव से त्योहार पर सुख शांति की प्रार्थना की.

पढ़ें-रामनगर की कुमाऊंनी खड़ी होली में घुले हैं परंपराओं के रंग, जमकर थिरके होल्यार

काशीपुर में होली का जश्न

प्रदेश के अन्य शहरों की तरह काशीपुर में भी लोग होली के जश्न में डूबे हुए नजर आए. लोगों ने एक-दूसरे के घर जाकर होली खेली. शहर में किसी भी तरह से शांति व्यवस्था भंग न हो इसके लिए पुलिस ने भी विशेष इंतजामात किये हुए थे. वहीं, संवेदनशील क्षेत्रों में पहले से ही पुलिस तैनात की गई थी.

विकासनगर में होली की धूम

विकासनगर में भी लोगों का जश्न जमकर मनाया गया. जौनसार बावर जनजाति क्षेत्र में पारंपरिक अंदाज में होली खेली गई. लोगों ने ढोल धमाऊ की थाप पर लोकगीतों पर हारुल नृत्य किया और सामूहिक रूप से होली मनाकर एक-दूसरे को बधाई दी.

खटीमा में इको फ्रेंडली होली

खटीमा में पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए इको फ्रेंडली होली मनाई गई. हानिकारक केमिकल के रंगों की जगह हल्दी और रोली का प्रयोग किया गया. पीले रंग के लिए हल्दी, लाल रंग के लिए रोली और हरे रंग के लिए नीम का प्रयोग किया गया.

इको फ्रेंडली होली में पानी का बिल्कुल भी प्रयोग नहीं किया गया. इस तरह होली खेलकर लोगों ने पर्यावरण संरक्षण का एक संदेश दिया. साथ ही आम जनता से भी अपील की गई हर कोई इको फ्रेंडली होली खेलें.

Last Updated : Mar 10, 2020, 8:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details