उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

HIV पॉजिटिव चाची ने 15 साल के भतीजे से बनाए शारीरिक संबंध, अब खा रही जेल की हवा - रुद्रपुर ताजा समाचार टुडे

उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले में पुलिस ने एचआईवी पॉजिटिव महिला को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि महिला ने अपने 15 साल के नाबालिग भतीजे का साथ जबरदस्ती अवैध संबंध बनाए थे.

http://10.10.50.75//uttarakhand/04-April-2022/uk-udh-02-hiv-infected-aunt-had-relationship-with-minor-nephew-vis-uk10013_04042022155222_0404f_1649067742_444.jpg
Rudrapur

By

Published : Apr 4, 2022, 4:48 PM IST

Updated : Apr 4, 2022, 6:30 PM IST

रुद्रपुर: उधमसिंह नगर जिले में अजीब-ओ-गरीब मामला सामने आया है. यहां एचआईवी पॉजिटिव महिला ने 15 साल के नाबालिग लड़के साथ शारीरिक संबंध बनाकर उसकी जिंदगी बर्बाद कर दी है. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. महिला और पीड़ित रिश्ते में चाची-भतीजे लगते हैं.

ये पूरा मामला रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र का है. नाबालिग लड़के के पिता ने थाने में तहरीर देकर कहा कि उनके बेटे की उम्र 15 साल है. बेटे की चाची ने बहला फुसलाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाये हैं. ये सिलसिला काफी दिनों से चल रहा था, लेकिन एक दिन घरवालों ने दोनों को आपस में आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया. इसके बाद घर में काफी हंगामा हुआ, क्योंकि महिला पहले से ही एचआईवी पॉजिटिव थी.
पढ़ें-प्रेमी से लड़ी आंख तो पति को आत्महत्या के लिए उकसाया, पति और लवर को हुई जेल

पुलिस के मुताबिक महिला के पति की पहले ही मौत हो चुकी है. उसकी मौत का कारण भी एड्स था. नाबालिग लड़के के पिता ने थाने में तहरीर देकर कहा है कि महिला ने उसकी बेटे की जिंदगी खराब कर दी है. पुलिस ने महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. सीओ अभय सिंह ने इस मामले की पुष्टि की है.

Last Updated : Apr 4, 2022, 6:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details