रुद्रपुर:उधम सिंह नगर के पुलिस महकमे में आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब रुद्रपुर कोतवाली में एक हिस्ट्रीशीटर हाजिरी लगाने पहुंचा. पूछताछ में पुलिस अधिकारियों को पता चला कि हिस्ट्रीशीटर महावीर पिछले 20 साल से नगर निगम रुद्रपुर में संविदा पर वाहन चालक के पद पर तैनात हैं.
नगर निगम रुद्रपुर में 20 साल से संविदा पर कार्यरत है हिस्ट्रीशीट रुद्रपुर के सीओ अमित कुमार ने बताया कि जब उन्होंने हिस्ट्रीशीटर महावीर से पूछताछ की तो पता चला कि वो रुद्रपुर नगर निगम में पिछले 20 साल से वाहन चालक के पद पर तैनात है. महावीर पर आरोप है कि निगम में तैनाती से पहले हत्या के मुकदमे में जेल जा चुका है, अब रुद्रपुर कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर है. महावीर समय-समय पर कोतवाली में हिस्ट्रीशीटर की परेड में शामिल होने भी पहुंचता है.
इस मामले पर रुद्रपुर के मुख्य नगर अधिकारी रिंकू बिष्ट ने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि उनके विभाग में ही हिस्ट्रीशीटर भी काम कर रहा है. अब पुलिस विभाग से जानकारी लेकर वो हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ कार्रवाई करेंगे.
पढ़ें- भारत सरकार ने 43 मोबाइल एप्स पर लगाया प्रतिबंध
बता दें, उधम सिंह नगर के एसएसपी दलीप कुंवर के निर्देश पर जिले भर में हिस्ट्रीशीटरों की जानकारी जुटाई जा रही है. साथ ही यह भी जानकारी ली जा रही है कि रुद्रपुर कोतवाली के हिस्ट्रीशीटर वर्तमान समय में क्या काम कर रहे हैं. इसी के चलते आज रुद्रपुर कोतवाली के हिस्ट्रीशीटरों ने कोतवाली पहुंचकर अपनी हाजिरी लगाई, जिसमें रुद्रपुर नगर निगम में वाहन चालक के पद पर तैनात भी अपनी हाजिरी दर्ज कराने रुद्रपुर कोतवाली पहुंचा.