रुद्रपुर:लोकसभा की 542 सीट के परिणाम लगभग सामने आ चुके हैं. उत्तराखंड की पांचों सीटों पर एक बार फिर से कम खिला है. नैनीताल-उधम सिंह नगर सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी अजय भट्ट ने 3 लाख 39 हजार 96 वोटों से कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत को तगड़ी पटखनी दी है.
पढ़ें- हरिद्वार: निशंक का फिर चला जादू, बसपा-कांग्रेस हुई पस्त
जीत के बाद रुद्रपुर जिला कार्यालय पहुंचे अजय भट्ट का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि लोकसभा का चुनाव राष्ट्रवाद बनाम आतंकवाद के मुद्दे पर लड़ा गया था. देश की जनता ने एक बार फिर विपक्षी दलों को सबक सिखाया है.
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सभी जनप्रतिनिधियों को साथ लेकर विकास कार्यों को अमली जामा पहनाया जाएगा. हरीश रावत द्वारा ईवीएम पर की गई टिप्पड़ी पर बोलते हुए कहा कि जब इनकी पार्टी जीत दर्ज करती है तो ईवीएम ठीक रहती है. जैसे ही देश की जनता मोदी के पक्ष में मतदान करती है तो कांग्रेसी ईवीएम का रोना रोने लगते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस दो मुही बात करती है, इसीलिए उसका पतन हो रहा है.