उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दिग्विजय सिंह के बयान से हिंदूवादी संगठनों में उबाल, पुतला फूंक कही ये बात - आरएसएस

बजरंग दल और आरएसएस के खिलाफ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह द्वारा दिए गए विवादित बयान पर हिंदूवादी संगठनों का आक्रोश चरम पर है. काशीपुर में हिंदूवादी संगठनों ने महाराणा प्रताप चौक पर दिग्विजय सिंह का पुतला फूंका.

बजरंग दल और आरएसएस

By

Published : Sep 3, 2019, 5:03 PM IST

काशीपुर:मध्य प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह द्वारा आरएसएस और बजरंग दल के खिलाफ की गई आपत्तिजनक देशविरोधी टिप्पणी पर हिंदूवादी संगठनों में रोष व्याप्त है. काशीपुर में आज हिंदूवादी संगठनों ने दिग्विजय सिंह का पुतला फूंका कर विरोध जताया. इस दौरान विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल समेत अन्य हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने नारेबाजी भी की.

पढ़ें:ऐतिहासिक है गोरखपुर का चौरा-चौरी कांड, गांधी ने वापस लिया था असहयोग आंदोलन

मंगलवार को काशीपुर में महाराणा प्रताप चौक पर बजरंग दल के सह प्रांत संयोजक प्रशांत पंडित, धर्म यात्रा महासंघ के डॉक्टर केके अग्रवाल के संयुक्त नेतृत्व में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने कांग्रेसियों का पुतला फूंक कर विरोध जताया.

दिग्विजय सिंह के बयान से हिंदूवादी संगठनों में उबाल, पुतला फूंक कही ये बात.

इस दौरान डॉ. केके अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने अमर्यादित बयान दिया है. इससे साफ प्रतीत होता है कि बीते लोकसभा चुनाव में हुई कांग्रेस की दुर्गति से वह मानसिक संतुलन खो चुके हैं.

पढ़ें:सोनिया से मिलीं अलका लांबा, करेंगी 'घर' वापसी

विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने दिग्विजय सिंह के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी करते हुए देश की जनता ने भी माफी मांगने की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details