काशीपुर:मध्य प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह द्वारा आरएसएस और बजरंग दल के खिलाफ की गई आपत्तिजनक देशविरोधी टिप्पणी पर हिंदूवादी संगठनों में रोष व्याप्त है. काशीपुर में आज हिंदूवादी संगठनों ने दिग्विजय सिंह का पुतला फूंका कर विरोध जताया. इस दौरान विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल समेत अन्य हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने नारेबाजी भी की.
पढ़ें:ऐतिहासिक है गोरखपुर का चौरा-चौरी कांड, गांधी ने वापस लिया था असहयोग आंदोलन
मंगलवार को काशीपुर में महाराणा प्रताप चौक पर बजरंग दल के सह प्रांत संयोजक प्रशांत पंडित, धर्म यात्रा महासंघ के डॉक्टर केके अग्रवाल के संयुक्त नेतृत्व में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने कांग्रेसियों का पुतला फूंक कर विरोध जताया.