गदरपुरः दिनेशपुर में एक बैठक कर हिंदू शक्ति केंद्र का गठन किया गया. जिसमें 50 से ज्यादा युवा कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. बैठक में सर्वसम्मति से बृज कुमार को नगर अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई. वहीं, कार्यक्रम में हिंदू समाज को संगठित करने पर जोर दिया गया.
अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव महाजन के नेतृत्व में एक बैठक आयोजित की गई. जिसमें राष्ट्रीय बजरंग दल के नगर अध्यक्ष बृज कुमार को इसका नगराध्यक्ष बनाया गया है. इस दौरान डॉ. राजीव महाजन ने कहा कि हिंदू संगठन के सक्रिय कार्यकर्ता बृज कुमार को इसकी जिम्मेदारी दी गई है.