उत्तराखंड

uttarakhand

जसपुरः ईसाई मिशनरी पर धर्मांतरण कराने की जताई आशंका, हिन्दू संगठन ने SDM को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Dec 23, 2021, 8:46 PM IST

जसपुर में हिन्दू और सिंख संगठन ने ईसाई मिशनरी पर धर्मांतरण कराने की आशंका जताई है. संगठन ने जसपुर एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर होने जा रहे कार्यक्रम पर रोक लगाने की मांग की है.

kashipru
काशीपुर

काशीपुरःउधमसिंह नगर के जसपुर में हिन्दू एवं सिख संगठनों के पदाधिकारियों ने जसपुर एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर भोगपुर डैम में ईसाई मिशनरी पर रुपयों का लालच देकर धर्मांतरण कराए जाने की आशंका जताई है. हिन्दू एवं सिख संगठनों ने ऐसे कार्यक्रम पर रोक लगाने की मांग की है.

गुरुवार को जसपुर एसडीएम सीमा विश्वकर्मा को हिन्दू एवं सिख संगठनों ने भोगपुर डैम क्षेत्र में ईसाई मिशनरी पर सिख एवं हिन्दू समुदायों के लोगों को पैसे का लालच देकर धर्मांतरण कराने का आशंका जताते हुए ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन देते हुए उन्होंने बताया कि भोगपुर डैम क्षेत्र में 24 दिसंबर से एक जनवरी तक कार्यक्रम का आयोजन होना है. इस कार्यक्रम में बाहरी क्षेत्र से काफी संख्या में लोग बुलाए गए हैं. आशंका जताई कि कार्यक्रम में सिख धर्म के लोगों का धर्मांतरण कराया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः हरिद्वार धर्म संसद में दिये गये बयान सोशल मीडिया पर वायरल, संतों ने दी ये प्रतिक्रिया

वहीं, जसपुर एसडीएम सीमा विश्वकर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनके द्वारा जसपुर कोतवाली प्रभारी को निर्देश दिया गया है कि उक्त कार्यक्रम पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए. इस तरह के कार्यक्रम की प्रशासन से अभी तक कोई भी अनुमति नहीं ली गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details