काशीपुर: सीएए को लेकर मचे बवाल के बीच हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता अब लोगों को जागरुक करने का काम करेंगे. मंच के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण चंद बोरा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता नागरिक कानून को लेकर लोगों को जागरुक करेंगे, क्योंकि कुछ लोग सीएए को लेकर दुष्प्रचार कर रहे हैं.
CAA पर संग्राम के बीच लोगों को जागरुक करेगा हिंदू जागरण मंच - उत्तराखंड क्राइम न्यूज
CAA को लेकर हो रहे दुष्प्रचार के बीच हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता लोगों को जागरुक करेंगे और नागरिकता संशोधन कानून के वास्तविकता से रूबरू कराएंगे.
CAA को लोगों को जागरूक करेगा हिंदू जागरण मंच
ये भी पढ़ें:साइकिल से गैरसैंण रवाना हुए केदारनाथ विधायक, सरकार के बारे में कही ये बात
हिंदू जागरण मंच के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह कानून नागरिकता देने के लिए बनाया गया है. जो लोग इस मुद्दे पर लोगों को बरगला रहे हैं वो देश के दुश्मन हैं. दिल्ली में हुई घटना सुनियोजित थी ताकि भारत की छवि खराब हो सके. होली के त्योहार के मद्देनजर अराजक तत्वों से सावधान रहने की जरूरत है. ऐसे में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता अराजक लोगों पर नजर रखेगी.