काशीपुर: उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह अपने दो दिवसीय कुमाऊं भ्रमण के बाद देहरादून जाते समय काशीपुर मंडी गेस्ट हाउस पहुंचे. जहां पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के मोदी लहर वाले बयान का बचाव किया. उन्होंने कहा बंशीधर भगत एक बहुत ही अनुभवी नेता हैं. वह आधा दर्जन से अधिक बार विधायक रह चुके हैं, इसलिए बाहर वे ऐसी बात नहीं बोल सकते हैं. उन्हें लगता है कि बंशीधर भगत के इस बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है.
दरअसल, BJP प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर एक बयान दिया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि मोदी लहर के सहारे अब किसी की नैया पार नहीं होगी. इसलिए सभी को अपनी अपनी सीट जीतने के लिए खुद मेहनत करनी पड़ेगी. BJP प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के इस बयान का उच्च शिक्षा मंत्री ने बचाव किया है. उन्होंने कहा उनके बयान के साथ छेड़खानी की गई है. बंशीधर भगत पार्टी के वरिष्ठ और अनुभवी नेता हैं.
पढ़ें-चमोली: भारी बारिश से बदरीनाथ हाईवे बाधित, रूट किया गया डायवर्ट