उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कावड़ यात्रा को लेकर एक साथ आए यूपी-उत्तराखंड के पुलिस अफसर, सुरक्षा पर किया मंथन - July 2019

कांवड़ यात्रा को लेकर रामपुर (उत्तरप्रदेश) व उधम सिंह नगर जिले के पुलिस अफसरों ने की बैठक. कवड़ियों की सुरक्षा व यातायात से सम्बंधित तमाम बिंदुओं पर चर्चा की गई.

कांवड़ यात्रा को लेकर उत्तरप्रदेश व उत्तराखंड के पुलिस अफसरों ने की बैठक.

By

Published : Jul 22, 2019, 10:15 PM IST

Updated : Jul 22, 2019, 10:55 PM IST

उधम सिंह नगर:कावड़ यात्रा को लेकर सोमवार को रामपुर उत्तरप्रदेश व उत्तराखंड उधम सिंह नगर जिले के सीओ लेवल के अधिकारियों की बैठक हुई. यह बैठक उधम सिंह नगर जिला मुख्यालय में हुई. बैठक में कवड़ियों की सुरक्षा व यातायात से सम्बंधित तमाम बिंदुओं पर चर्चा की गई.

कांवड़ यात्रा को लेकर उत्तरप्रदेश व उत्तराखंड के पुलिस अफसरों ने की बैठक.

बैठक में सहमति बनी की सोमवार को जल चढ़ाने के दौरान सड़कों पर कावड़ियों की चहलकदमी ज्यादा रहती है, इसलिए दोनों क्षेत्रों के इंस्पेक्टरों को शनिवार देर रात से चेकिंग अभियान चलाते हुए भारी वाहनों को वन वे किया जाए. कावड़ियों की सुरक्षा के मद्देनजर जगह-जगह पुलिस बल तैनात किए जाएंगे.

30 जुलाई को शिवरात्रि पर डाक कावड़ के लिए विशेष तैयारी की जाएगी. जिसमें जसपुर से रुद्रपुर, बिलासपुर जाने वाले कावड़ियों की भीड़ को देखते हुए रूट डायवर्ट कर बड़े वाहनों को वर्जित किया जाएगा. इसके अलावा कावड़ियों की भीड़ को देखते हुए छोटे वाहनों को भी डायवर्ट किया जा सकता है.

यह भी पढ़े-बेनामी संपत्ति को लेकर सख्त हुई त्रिवेंद्र सरकार, बना एक्ट तो संपत्ति हो जाएगी जब्त

वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी हिमांशु शाह ने बताया कि वैसे तो कावड़ यात्रा शुरू हो चूकी है, लेकिन 25 जुलाई से कावड़ियों का जत्था उधम सिंह नगर में प्रवेश करना शुरू कर देगा. उधम सिंह नगर व उत्तरप्रदेश के सैकड़ों कांवड़िए की सुरक्षा व्यवस्था व यातायात को लेकर यह अहम बैठक हुई है. जिसमें सुरक्षा में तैनात कर्मचारियों से लेकर यातयात व्यवस्था को लेकर चर्चाएं हुई हैं.

Last Updated : Jul 22, 2019, 10:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details