उत्तराखंड

uttarakhand

किच्छा में बन रही ढाई हजार कैदियों के लिए हाईटेक जेल, दो फेज में पूरा होगा निर्माण कार्य

By

Published : Jul 17, 2022, 2:47 PM IST

Updated : Jul 17, 2022, 3:45 PM IST

किच्छा में 2580 कैदियों के लिए हाईटेक जेल बनाई जा रही है. जेल का निर्माण 2 फेज में पूरा किया जाएगा. पहले फेज में 480 कैदियों के लिए कारागार तैयार किया जा रहा है. इसे पूरा बनाने के लिए जुलाई 2023 तक समय रखा गया है.

Kichha Modern Jail
किच्छा आधुनिक जेल

किच्छा/रुद्रपुरः उत्तराखंड की जेलों में अत्यधिक कैदियों की संख्या को देखते हुए उधमसिंह नगर में अत्याधुनिक जेल का निर्माण किया जा रहा है. जेल का निर्माण दो फेज में पूरा किया जाएगा. पहले फेज का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है. पहले फेज में 480 कैदियों के लिए कारागार बनाया जा रहा है. इसे पूरा बनाने के लिए जुलाई 2023 तक समय रखा गया है.

किच्छा के रजपुरा गांव में 40 एकड़ जमीन पर दो फेज में 2580 कैदियों के लिए आधुनिक जेल बनाई जा रही है. पहले 480 कैदियों के लिए जेल निर्माण का कार्य किया जा रहा है. पहले चरण में 3 मेल बैरक, 1 फीमेल बैरक, 1 एडल्ट बैरक, 30 बेड का हॉस्पिटल, 30 कैदियों के आइसोलेशन सेल, 5 टावर, 1 वाटर टैंक बनाए जा रहे हैं.

किच्छा में बन रही ढाई हजार कैदियों के लिए हाईटेक जेल
ये भी पढ़ेंः प्रेमी ने इनकार किया तो कोतवाली पहुंच गई प्रेमिका, अब शादी करने के लिए अड़ी

इसके अलावा अधिकारी और कर्मचारियों के रहने के लिए 42 आवास भी बनाए जाएंगे. 50 करोड़ की योजना में अब तक जेल निर्माण का कार्य कर रहे सिंचाई विभाग को 9.6 करोड़ मिल चुके हैं और विभाग 7.7 करोड़ खर्च कर चुका है. जेल का निर्माण अगले साल जुलाई तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.

Last Updated : Jul 17, 2022, 3:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details