रुद्रपुरः किच्छा तहसील के ग्रामीण क्षेत्र में देर रात हाथियों का झुंड घुसने से अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. हाथियों द्वारा 3 एकड़ गन्ने की फसल बर्बाद कर दी गई. घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कार्य में जुट गई है. हाथियों को गन्ने के खेत से बाहर कर जंगल की ओर भेजने का प्रयास किया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार किच्छा तहसील के शांतिपुरी गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब गजराज ग्रामीण क्षेत्रों में आ धमका. आनन-फानन में घटना की सूचना वन विभाग को दी गई. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम हाथियों को रेस्क्यू करने में जुटी है.
जानकारी के अनुसार शांतिपुरी नम्बर चार डोली रेंज के जंगल से लगा हुआ है. देर रात हाथियों का झुंड गन्ने के खेत में आ गया था. जिसकी जानकारी सुबह ग्रामीणों को तब पता चली जब महिलाएं खेत में घास काटने के लिए पहुंची थी.