उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हाथियों के झुंड ने जमकर मचाया उत्पात, बर्बाद की गन्ने की फसल - 3 एकड़ गन्ने की फसल बर्बाद,

किच्छा तहसील के शांतिपुरी गांव में हाथियों के झुंड ने उत्पात मचाते हुए 3 एकड़ में खड़ी गन्ने की फसल को तहस-नहस कर दिया.

हाथियों का उत्पात

By

Published : Sep 27, 2019, 3:22 PM IST

रुद्रपुरः किच्छा तहसील के ग्रामीण क्षेत्र में देर रात हाथियों का झुंड घुसने से अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. हाथियों द्वारा 3 एकड़ गन्ने की फसल बर्बाद कर दी गई. घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कार्य में जुट गई है. हाथियों को गन्ने के खेत से बाहर कर जंगल की ओर भेजने का प्रयास किया जा रहा है.

हाथियों ने मचाया उत्पात.

जानकारी के अनुसार किच्छा तहसील के शांतिपुरी गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब गजराज ग्रामीण क्षेत्रों में आ धमका. आनन-फानन में घटना की सूचना वन विभाग को दी गई. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम हाथियों को रेस्क्यू करने में जुटी है.

जानकारी के अनुसार शांतिपुरी नम्बर चार डोली रेंज के जंगल से लगा हुआ है. देर रात हाथियों का झुंड गन्ने के खेत में आ गया था. जिसकी जानकारी सुबह ग्रामीणों को तब पता चली जब महिलाएं खेत में घास काटने के लिए पहुंची थी.

यह भी पढ़ेंःसिस्टम में फंसे रोप-वे प्रोजेक्ट, सरकारें आती रहीं, घोषणाएं करती रहीं

जिसके बाद मामले की जानकारी वन विभाग को दी गयी. हाथियों की सूचना मिलते ही वन विभाग की डोली रेंज ओर गौला रेंज की टीम मौके पर पहुंच गयी. जिसके बाद टीम द्वारा हाथियों को रेस्क्यू किया जा रहा है. वहीं किसान शेर सिंह ने बताया कि उनके 3 एकड़ में गन्ने की फसल बर्बाद कर दी गयी है.

देर रात से हाथी खेत में गन्ने की फसल बर्बाद कर रहे हैं. डोली रेंज के रेंजर अनिल जोशी ने बताया कि डोली रेंज ओर गौला रेंज की टीम द्वारा हाथियों की देख-रेख की जा रही है. 4 हाथी गन्ने के खेत में हैं. लोगों को सावधान रहने की हिदायत दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details