काशीपुर:उधमसिंह नगर के बाजपुर निवासी हेमा देवी ने अपना शरीर दान किया. उनकी मृत्यु के पश्चात मुरादाबाद के तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी से आई मेडिकल टीम को परिजनों ने उनका पार्थिव शरीर सौंपा. हेमा देवी ने मरणोपरांत देह दान की करनी इच्छा जताई थी.
बाजपुर के भौना इस्लामनगर निवासी 80 वर्षीय महिला हेमा देवी की कुछ दिन पूर्व मृत्यु हो गयी थी. अपनी मृत्यु से पूर्व ही हेमा देवी ने देह दान करने का फॉर्म भर दिया था. बता दें, 80 वर्षीय हेमा देवी डेरा सच्चा सौदा से जुड़ी हुई थीं और भौना कॉलोनी में अपनी बेटी पार्वती के यहां रहती थीं.