उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर की हेमा देवी ने किया देह दान, मेडिकल रिसर्च में आएगा काम - 80 साल की हेमा देवी ने दान किया शरीर

भौना निवासी हेमा देवी ने अपना शरीर दान किया है. उनके परिजनों ने तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी मुरादाबाद से आई टीम को उनकी पार्थिव देह सौंपी.

Hema Devi of Bajpur
हेमा देवी ने किया अपना शरीर दान

By

Published : Oct 23, 2020, 10:32 AM IST

काशीपुर:उधमसिंह नगर के बाजपुर निवासी हेमा देवी ने अपना शरीर दान किया. उनकी मृत्यु के पश्चात मुरादाबाद के तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी से आई मेडिकल टीम को परिजनों ने उनका पार्थिव शरीर सौंपा. हेमा देवी ने मरणोपरांत देह दान की करनी इच्छा जताई थी.

बाजपुर के भौना इस्लामनगर निवासी 80 वर्षीय महिला हेमा देवी की कुछ दिन पूर्व मृत्यु हो गयी थी. अपनी मृत्यु से पूर्व ही हेमा देवी ने देह दान करने का फॉर्म भर दिया था. बता दें, 80 वर्षीय हेमा देवी डेरा सच्चा सौदा से जुड़ी हुई थीं और भौना कॉलोनी में अपनी बेटी पार्वती के यहां रहती थीं.

पढ़ें- उत्तरकाशी: चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर AN-32 की सफल लैंडिंग

हेमा देवी की मृत्यु के बाद उनकी इच्छा अनुरूप उनके परिजनों ने मुरादाबाद के तीर्थंकर महावीर हॉस्पिटल एवं मेडिकल कॉलेज से आई टीम को उनके पार्थिव शरीर को सौंप दिया. शव को एंबुलेंस में रखने से पहले हेमा की बेटी और अन्य महिलाओं ने उनकी पार्थिव देह को कंधा देकर नई मिसाल कायम की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details