रुद्रपुर: प्रदेश में भारी बारिश से नदी नाले उफान पर हैं और मैदानी क्षेत्रों के कई घरों पानी में डूब गए हैं. जिस कारण लोगों के घरों में रखा समान भीग गया है. वहीं रुद्रपुर में कल्याणी नदी के उफान पर आने के चलते कई मकान जलमग्न हो गए हैं. प्रशासन फंसे हुए लोगों को रेस्क्यू करने में जुटा हुआ है.
गौर हो कि गौला नदी के उफान पर पर बहने के चलते ग्रामीण क्षेत्र शान्तिपुरी में भी पानी भर गया है. कल्याणी नदी के ओवर फ्लो होने के चलते जगतपुरा और भूत बंगला क्षेत्र पूरी तरह पानी मे डूब चुका है. आलम ये है कि लोगों को रात छतों पर गुजारनी पड़ी. हालांकि प्रशासन की टीम व एनडीआरएफ की टीम ने नदी किनारे मकानों में फंसे लोगों का रात भर रेस्क्यू किया.