हल्द्वानी:नैनीताल में मूसलाधार हो रही बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. शहर के अधिकांश आंतरिक मार्ग पूरी तरह से बंद हो गए हैं, जिसके चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. इसके अलावा पहाड़ के बेतालघाट और गरमपानी से लेकर मैदान के हल्द्वानी में गोला और रामनगर की दाबका नदी में भी उफान देखने को मिल रहा है.
नैनीताल में फंसे यात्री:नैनीताल के बेतालघाट, गरमपानी क्षेत्र में कोसी नदी और शिप्रा नदी उफान पर है, जिसके चलते नदी के किनारे रहने वाले लोग अपना घर छोड़ने को मजबूर हैं. वही पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से नदी के किनारे रहने वाले लोगों को मुनादी कर घर छोड़ने की चेतावनी दी है. बीते दिनों से हो रही क्षेत्र में बारिश के चलते बेतालघाट-भुजान, धनिया कोट- भुजान, भुजान - बेतालघाट, बेतालघाट ओखलढुंगा पहाड़ी से पत्थर गिरने व मलबा आने के चलते बंद है. जिसके चलते सड़क के दोनों तरफ सैकड़ों यात्री फंसे हुए हैं.
नैनीझील का जलस्तर बढ़ा:नैनीताल में मूसलाधार बारिश के चलते नैनी झील का जलस्तर 12 फीट के आसपास पहुंच गया है, जिस वजह से सिंचाई विभाग में नैनी झील के निकासी गेट खोल दिए हैं. नैनी झील का पानी ओवरफ्लो होने की स्थिति में आ गया है.
हल्द्वानी में मौसम विभाग के अलर्ट के बाद कुमाऊं मे बारिश का दौर जारी है. पहाड़ से तराई तक बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. नैनीताल जिले मे अब 21 ग्रामीण सड़के 6 राजमार्ग बाधित हो चुके हैं. भावली नैनीताल राज मार्ग मलवा आने से बाधित हुआ है. हालांकि प्रशासन पूरे मामले में नजर बनाये हुए है. मौके पर जेसीबी को तैनात किया हुआ की लेकिन लगातार बारिश काम में बाधक बनी हुई है.
पढ़ें- हिमालयी क्षेत्रों में बारिश व बर्फबारी से बढ़ी ठंड, देखिए केदारनाथ धाम का नजारा
उफान पर गौला नदी:नैनीताल जिले में भारी बारिश के चलते नदी नाले उफान पर है. वही, गौला नदी का जल स्तर 4843 क्यूसेक तक पहुंच गया है. कुमाऊं मंडल में पुलिस लोगों से लगातार नदियों से दूरी बनाने की अपील कर रही है. चोरगलिया सितारगंज मार्ग पर शेरनाला अपने उफान पर है, जहां दोनों तरफ लोग फंसे हुए हैं.
मुक्तेश्वर में काश्तकारों को को नुकसान: मुक्तेश्वर में काश्तकारों को फसलों का नुकसान हुआ है. मंडुवा, मटर, राजमा, सोयाबीन, गोभी और मक्का की फसलों को काफी नुकसान हुआ है. सड़कें बाधित होने से सब्जी को मंडी तक लाना किसानों के लिए टेड़ी खीर सबित हो रही है.
खटीमा में बारिश का कहर:उधम सिंह नगर जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण मार्ग विभिन्न स्थानों में अवरुद्ध हो गए हैं. टनकपुर चंपावत घाट हाईवे कई जगह बंद हो गया है. प्रशासन ने सभी वाहनों को तराई क्षेत्र टनकपुर और चंपावत में रोका है. टनकपुर से घाट के बीच रात से ही बारिश के कारण अनेक स्थानों में मलबा आने से मार्ग बंद है.
पढ़ें- कुमाऊं मंडल में भारी बारिश, पिथौरागढ़ में 5 और नैनीताल में 29 मार्ग बाधित
जिला आपदा परिचालन केंद्र से प्राप्त सूचना अनुसार सुरक्षा की दृष्टि से राष्ट्रीय राजमार्ग 9 में ककराली गेट से चंपावत तक यातायात के लिए बंद कर दिया गया है. एनएच के अधिकारी और कर्मचारी लगातार मार्ग खोलने में जुटे हैं. मार्ग बंद होने के कारण मार्ग में फंसे यात्रियों के ठहरने के लिए जिला प्रशासन ने टनकपुर में स्टेडियम में व चंपावत में नगर पालिका के रैन बसेरे में रहने एवं भोजन की व्यवस्था की है.
जिला प्रशासन ने लगातार हो रही बारिश के मद्देनजर सभी विभागों को अलर्ट में रहते हुए किसी भी घटना पर त्वरित रिस्पॉन्स करने के निर्देश दिए हैं, जिससे कि तत्काल राहत एवं बचाव कार्य किए जा सकें. वहीं, भूस्खलन के चलते कई जगहों पर पेड़ों के गिरने की सूचना मिल रही है. पेड़ों के गिरने से विद्युत लाइनें भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं.