उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर: स्वास्थ्य कर्मी की कोरोना से मौत, विभाग में मचा हड़कंप

एक स्वास्थ्य कर्मी में कोरोना की पुष्टि हुई थी. उसकी तबीयत अचानक खराब होने के बाद उसे हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर किया गया था. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

rudrapur
स्वास्थ्य कर्मी की कोरोना से मौत

By

Published : Aug 31, 2020, 8:05 AM IST

रुद्रपुर: उधम सिंह नगर जिले में एक कोरोना संक्रमित स्वास्थ्य कर्मी की मौत हो गई. ये कर्मचारी गदरपुर सीएचसी में बाबू के पद पर तैनात था. उसकी मौत से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया.

मृतक स्वास्थ्य कर्मी का नाम बलवंत है, जो कि हल्द्वानी के गौलापार का रहने वाला है. मौजूदा समय में बलवंत गदरपुर सीएचसी में तैनात था. कुछ दिन पहले ही उसकी जांच रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद उसे रुद्रपुर के जिला अस्पताल में आइसोलेट किया गया था.

ये भी पढ़ें: आजाद के बयानों पर बोले रावत- सीडब्ल्यूसी के दायरे में हो व्यवहार

ACMO अविनाश खन्ना ने बताया कि बीते दिन एक स्वास्थ्य कर्मचारी की हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है. मृतक कोरोना संक्रमित था. उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई. जिसके बाद उसे सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर किया गया था. उधर उधम सिंह नगर जिले में कोरोना से संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 23 हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details