काशीपुर:राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत एआरटीओ के नेतृत्व में वाहन चालकों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया. स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम मुरादाबाद रोड स्थित आरटीओ चेक पोस्ट पर आयोजित की गई. स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में वाहन चालकों का चिकित्सकों के द्वारा ब्लड प्रेशर एवं नेत्र परीक्षण की जांच किया गया. साथ ही परीक्षण के बाद जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए गए.
बता दें कि, बीते माह 18 जनवरी से 17 फरवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत काशीपुर मुरादाबाद रोड स्थित अनाज मंडी के सामने चेक पोस्ट पर एआरटीओ असित कुमार झा के नेतृत्व में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें वाहन चालकों के ब्लड प्रेशर एवं नेत्र परीक्षण किया गया.