रुद्रपुर: पंतनगर सिडकुल की एक फैक्ट्री में टैंक की सफाई करने उतरे आधा दर्जन मजदूर की तबीयत (Health of half a dozen laborers deteriorated) अचानक खराब हो गई. जिसके बाद वे बेहोश हो कर गिर पड़े. मजदूरों का इलाज रुद्रपुर के निजी अस्पताल में चल रहा है. जहां मजदूरों की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
उधमसिंहनगर के पंतनगर स्थित सिडकुल (Pantnagar Sidcul of Udhamsinghnagar) की एमएमटी फैक्ट्री में ईटीपी टैंक साफ करने के लिए टैंक में उतरे छह मजदूरों की हालत खराब हो गई. टैंक में सफाई के लिए उतरे मजदूर की जहरीली गैस के चलते एक के बाद एक तबीयत बिगड़ गई. एक-एक करके मजदूर बेहोश हो गए, जिससे फैक्ट्री प्रबंधन में हड़कंप मच गया.