रुद्रपुर:कोरोना वायरस का नया वेरिएंट (new variant of corona virus) आने के बाद स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट हो गया है. केंद्र सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन के मुताबिक रामपुर-यूपी बॉर्डर (Rampur-UP Border) पर स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात की गई है, लेकिन यहां पुलिस और स्वास्थ्य विभाग का तालमेल देखने को नहीं मिल रहा है. बॉर्डर पर एक भी पुलिसकर्मी नहीं होने से लोग अपने वाहन रोकने को तैयार नहीं हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की टीम को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
दरअसल, स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना वायरस के नए वेरिएंट को लेकर जगह-जगह सैम्पलिंग करने में जुट गया है. रुद्रपुर रामपुर बॉडर पर भी स्वास्थ्य विभाग की टीम को सैम्पलिंग ( corona sampling in Rudrapur) के लिए तैनात किया गया है, लेकिन रामपुर बॉडर पर एक भी सिपाही को तैनात नहीं किया गया है.