उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमा पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम, नर्सिंग होम की अल्ट्रासाउंड मशीन सीज - खटीमा न्यूज

स्वास्थ्य विभाग की टीम को जांच में पाल नर्सिंग होम में अल्ट्रासाउंड मशीन खराब मिली, जिसे टीम ने सील कर दिया.

Khatima
अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर कार्रवाई.

By

Published : Oct 19, 2020, 9:50 PM IST

खटीमा:जिला मुख्यालय रुद्रपुर से आई स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सोमवार को खटीमा में अल्ट्रासाउंड सेंटरों का निरीक्षण किया. इस दौरान टीम ने जहां पाल नर्सिंग होम की अल्ट्रासाउंड मशीन सीज की. वहीं कागजात पूरे न होने पर दो अल्ट्रासाउंड सेंटरों को नोटिस भी दिया.

उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत क्षेत्र खटीमा में सोमवार शाम को अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरेंद्र मलिक व पीसीपीएनडीटी इंचार्ज प्रदीप सिंह महर के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की चार सदस्यीय टीम ने खटीमा के पाल नर्सिंग होम, उमेश अग्रवाल अल्ट्रासाउंड सेंटर और ओम हॉस्पिटल समेत अन्य कई अल्ट्रासाउंड सेंटरों का निरीक्षण किया.

पढ़ें-यौन शोषण मामला: MLA महेश नेगी की गिरफ्तारी पर HC की रोक, पीड़िता को नोटिस

स्वास्थ्य विभाग की टीम को जांच में पाल नर्सिंग होम में अल्ट्रासाउंड मशीन खराब मिली, जिसे टीम ने सील कर दिया. वहीं दो अल्ट्रासाउंड सेंटरों में अभिलेखीय कमियां मिलने पर अल्ट्रासाउंड सेंटर को कारण बताओ नोटिस जारी करने की प्रक्रिया शुरू की गई है.

इस मामले में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरेंद्र मलिक ने बताया कि जिलेभर में स्वास्थ्य सुरक्षा के मद्देनजर चेकिंग चल रही है. इस अभियान के तहत अल्ट्रासाउंड केंद्रों की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details