उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सितारगंज में झोलाछाप डॉक्टर बेच रहा था एक्सपायर दवाई, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दुकान की सील - बिना लाइसेंस के अस्पातल संचालित

सितारगंज में एक झोलाछाप डॉक्टर एक्सपायरी डेट की दवाई बेच रहा था. इसके अलावा उसके पास प्रतिबंधित दवाइयां भी मिली. मामले में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए झोलाछाप डॉक्टर के दुकान को तत्काल सील कर दिया.

selling expired medicine in Sitarganj
सितारगंज में झोलाछाप डॉक्टर

By

Published : Dec 16, 2022, 6:42 PM IST

Updated : Dec 16, 2022, 7:43 PM IST

सितारगंज में झोलाछाप डॉक्टर की दुकान सील.

खटीमाःउधमसिंह नगर जिले के सितारगंज में कई झोलाछाप डॉक्टर अपना क्लिनिक खोल कर बैठे हैं. इसके अलावा बिना लाइसेंस के भी अस्पताल चल रहे हैं. जिनके खिलाफ कार्रवाई के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम अलर्ट हो गई है. इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान सितारगंज के वार्ड नंबर 6 में झोलाछाप डॉक्टर की दुकान पर एक्सपायरी और प्रतिबंधित दवाइयां मिली. जिस पर टीम ने तत्काल दुकान को सील कर दिया.

दरअसल, उधमसिंह नगर जिले में जिलाधिकारी के निर्देश पर बिना लाइसेंस के चल रहे अस्पतालों और झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत आज स्वास्थ्य विभाग और पुलिस प्रशासन की टीम ने सितारगंज नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 6 में एक झोलाछाप डॉक्टर की दुकान पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान टीम को प्रतिबंधित और एक्सपायरी डेट की दवाइयां मिली. जिसके बाद टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए झोलाछाप डॉक्टर की दुकान को सील कर दिया है. फिलहाल, स्वास्थ्य विभाग की टीम की ओर से झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ेंःमासूम की मौत के बाद झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई, 2 क्लीनिक सील

वहीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सितारगंज (CHC Sitarganj) प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अभिलाषा पांडे ने बताया कि आज सितारगंज में झोलाछाप डॉक्टरों और बिना लाइसेंस के चल रहे अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई की गई. इस दौरान वार्ड नंबर 6 में एक झोलाछाप डॉक्टर की दुकान में चेकिंग के दौरान प्रतिबंधित और एक्सपायरी डेट की दवाइयां मिली. जिस पर कार्रवाई करते हुए झोलाछाप डॉक्टर की दुकान को तत्काल सील किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आगे भी छापेमारी की कार्रवाई जारी रहेगी.

Last Updated : Dec 16, 2022, 7:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details