काशीपुर: स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नगर क्षेत्र में अस्पतालों का निरीक्षण किया. इस दौरान टीम ने दो अस्पतालों में भारी अनियमितता मिलने पर सील कर दिया. वहीं, एक अस्पताल पर जुर्माना लगाया गया है. इनमें से एक अस्पताल को पहले भी मई में महिला की इलाज के दौरान लापरवाही से हुई मौत की वजह से सील किया जा चुका है.
एसीएमओ डॉ. तपन शर्मा ने दढियाल मार्ग स्थित सहारा मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में निरीक्षण किया. जहां पर तीन मरीज भर्ती थे, लेकिन मौके पर कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था. वहीं, ओटी में भी मानक अनुसार कुछ भी नहीं मिला. साथ ही अभिलेख भी पूरे नहीं पाए गए. यहां से एक प्रसूता को एंबुलेंस से ले जाकर उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसके बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम अभय प्रताप सिंह, तहसीलदार यूसुफ अली ने अस्पताल को सील कर दिया.
ये भी पढ़ें:रुड़की में जमीन बेचने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी, एक महिला समेत 6 के खिलाफ मुकदमा दर्ज