खटीमा: सीमांत तहसील खटीमा के नेपाल सीमा से लगे बगुलिया गांव में बीते दिन जापानी बुखार की वजह से दो बच्चों की मौत हो गई थी. जिसके दो दिन बाद रुद्रपुर से स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डॉ. प्रियंका बंसल के नेतृत्व में जापानी बुखार को लेकर सर्वे शुरू कर दिया है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने वाहन पर लाउडस्पीकर लगाकर जापानी बुखार से बचाव के उपाय को लेकर ग्रामीणों को जागरूक किया.
डॉ. प्रियंका बंसल ने बताया कि खटीमा में जापानी बुखार की वजह से बगुलिया गांव में दो बच्चों की मौत हो गई थी, जिसके बाद जिलाधिकारी उधम सिंह नगर की ओर से स्वास्थ्य विभाग को जापानी बुखार रोकने के लिए कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे. जिस पर स्वास्थ्य विभाग की टीम उच्चाधिकारियों के निर्देश पर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों का सर्वे किया जा रहा है.