उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सितारगंज: अर्मेनिया से वापस लौटा युवक, 14 दिन होम क्वारंटाइन रहने की सलाह - News Sitarganj

कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश सरकार ने पूरे प्रदेश में लॉकडाउन के आदेश दिए हैं. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह मुस्तैद दिखाई दे रहा है.

Health department
अर्मेनिया से वापस लौटे युवक का स्वास्थ्य विभाग किया जांच

By

Published : Mar 23, 2020, 8:43 PM IST

Updated : Mar 23, 2020, 10:46 PM IST

सितारगंज:विदेश यात्रा कर घर लौटे लोगों की स्वास्थ्य विभाग लगातार निगरानी कर रहा है. सितारगंज में एक युवक हाल ही में अर्मेनिया से लौटकर आया है. युवक के आने की सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने युवक की स्क्रीनिंग की. लेकिन प्रारम्भिक जांच में कोरोना की पहचान नही हुई है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने युवक को 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन रहने की सलाह दी है.

अर्मेनिया से वापस लौटा युवक, 14 दिन होम क्वारंटाइन रहने की सलाह

विश्व व्यापी जानलेवा संक्रमण कोरोना वायरस को लेकर सितारगंज में स्थानीय प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. इसी दौरान करीब दो दिन पूर्व नगर के व्यापारी इंद्रजीत माटा का पुत्र रजत माटा अर्मेनिया से वापस लौटा है. युवक के लौटने की सूचना स्थानीय स्वास्थ्य विभाग को मिली. सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने युवक के घर पहुंचकर युवक की स्क्रीनिंग की. चिकित्सकों के अनुसार, प्रारम्भिक जांच में कोरोना की पुष्टि नहीं हुई है. एहतियातन तौर पर युवक को आगामी 14 दिन तक लोगों के संपर्क से परहेज करने की सलाह दी है.

ये भी पढ़ें:25 मार्च से 72 घंटे पूर्ण लॉकडाउन की तैयारी, प्रशासन मुस्तैद

बता दें कि, क्षेत्र में अब तक किसी भी व्यक्ति के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि नहीं हुई है. जिसके चलते स्थानीय लोगों में बाहर से आने वाले व्यक्तियों को लेकर दहशत का माहौल है. जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग भी पूरी तरह अलर्ट मोड पर है. ऐसी किसी भी सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंचकर परीक्षण कर रही है.

Last Updated : Mar 23, 2020, 10:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details