उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य विभाग का कारनामा, एक ही दिन में चार लोगों को दे डाली अलग-अलग कोरोना रिपोर्ट - Health Department gave different corona reports

रुद्रपुर में कोविड जांच रिपोर्ट में एक ही दिन में चार लोगों को अलग-अलग रिपोर्ट दी.

Health Department gave different corona reports to four people on the same day in Rudrapur
स्वास्थ्य विभाग का कारनामा

By

Published : Apr 22, 2021, 8:51 PM IST

रुद्रपुर: जनपद में लगातार कोरोना का कहर जारी है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की ओर से बड़ी लापरवाही सामने आई है. एक ही दिन में शिक्षा विभाग के चार कर्मचारियों की रिपोर्ट पहले पॉजिटिव और दूसरी लिस्ट में उनकी UR जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इसके बावजूद अब तक विभाग द्वारा उनकी निगेटिव रिपोर्ट को अपडेट नहीं किया गया है.

उधम सिंह नगर में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग लगातार सैंपलिंग में जुटा हुआ है. अब जनपद मुख्यालय में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. जिसमें स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. विभाग ने 20 अप्रैल को जारी कोविड 19 सैंपल की जांच रिपोर्ट में 4 लोगों को पॉजिटिव और 20 अप्रैल को जारी दूसरी लिस्ट में उन्हें नेगेटिव बताया है.

पढ़ें-उत्तराखंड में गुरुवार को मिले 3998 नए संक्रमित, 19 मरीजों की मौत

दरअसल, जिला शिक्षा कार्यालय के 17 कर्मचारियों का 19 अप्रैल को आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया था. 20 अप्रैल को रिपोर्ट आने पर कर्मचारियों के पैरो तले जमीन खिसक गई. जांच रिपोर्ट में चारों कर्मचारी पाजिटिव मिले. जांच रिपोर्ट आते ही विभाग में हड़कंप मच गया. आनन फानन में कार्यालय को सैनिटाइज किया गया. साथ ही लोगों का प्रवेश भी वर्जित कर दिया गया. इसके अलावा जिला कंट्रोल रूम से कर्मचारी इरफान, प्रदीप शर्मा, भूवन चंद्र और सुबोध सिंह को पॉजिटिव होने की सूचना दी गई. उसी दिन जारी दूसरी लिस्ट में सभी कर्मचारियों की रिपोर्ट निगेटिव दिखाई गई.

पढ़ें-हरिद्वार में कोरोना से संत की मौत, शासन और मेला प्रशासन के दावों की खुली पोल

निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद भी विभाग ने पुलिस को उनकी रिपोर्ट की सूचना अपडेट नहीं कराई. पुलिस को जानकारी न होने से निगेटिव आए शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को अब तक तलब किया जा रहा है. वहीं, जिले के कोरोना नोडल अधिकारी हरेंद्र मलिक ने बताया कि कहीं गड़बड़ी हुई है. मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details