बाजपुर: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ने देशभर में हाहाकार मचा रखा है. ऐसे में स्वास्थ्य महकमा एहतियातन शवों का भी कोरोना टेस्ट करवा रहा है. वहीं, कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट आने के बाद शवों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है. जबकि, जिले में अभीतक 16 शवों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं.
बता दें कि जिले के गदरपुर क्षेत्र में तीन दिन पहले एक युवती की आकस्मिक मौत हो गई थी. जिसके बाद परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए तीन दिन तक इंतजार करना पड़ा. क्योंकि युवती की शव का ब्लड सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजा गया था. जब रिपोर्ट निगेटिव आई तब शव का पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार किया गया.
कोरोना टेस्ट के बाद परिजनों को सौंपे जा रहे शव. ये भी पढ़ें:कोरोना से जंग के लिए उधम सिंह नगर पुलिस ने कसी कमर, 2200 एसपीओ तैनात
थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह ने बताया कि 22 तारीख को शीतल नाम की लड़की की आकस्मिक मौत हो गई थी. जिसके बाद एहतियातन कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते उसका सैंपल टेस्ट के लिए भेजा गया. टेस्ट रिपोर्ट देर से मिलने के कारण पोस्टमार्टम भी तीन दिन बाद हुआ.
ये भी पढ़ें:2.5 करोड़ की लागत से 35 किमी लंबी परवीन नदी में सफाई शुरू, विधायक ने किया मुआयना
एसीएमओ अविनाश खन्ना ने बताया कि शासन से कोरोना टेस्ट के आदेश हुए हैं. जिसके चलते शवों के ब्लड सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए थे. जिसमें 15 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है, और एक शव की रिपोर्ट आनी बाकी है. साथ ही उन्होंने बताया कि पूर्व में शव का पोस्टमार्टम कुछ ही घंटों में करके परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाता था लेकिन कोविड-19 के चलते टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद ही पोस्टमार्टम की प्रक्रिया अमल में लाई जाती है.