उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गदरपुर में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, कई बच्चों का हुआ परीक्षण

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत 18 साल के बच्चों का शिविर में नि:शुल्क उपचार किया जा रहा है. वहीं, इस तरह का कार्यक्रम साल में दो बार ब्लॉक के प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्रों और विद्यालयों में आयोजित किये जाते हैं.

gadarpur
स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

By

Published : Feb 13, 2020, 1:06 PM IST

गदरपुर: नगर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें 18 साल तक के बच्चों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. वहीं, इस शिविर का आयोजन राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत किया गया था. जिसमें लोगों को संक्रमित बीमारियों के प्रति जागरूक किया गया.

स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. प्रशांत चौहान और डॉ. विकास साजन ने लोगों को जानकारी देते हुए कहा कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत 18 साल के बच्चों का शिविर में नि:शुल्क उपचार किया जा रहा है. वहीं, इस तरह का कार्यक्रम साल में दो बार ब्लॉक के प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्रों और विद्यालयों में आयोजित किये जाते हैं. जिसमें बीमार बच्चों का नि:शुल्क इलाज किया जाता है.

ये भी पढ़ें: आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, इस्लामिक स्टेट के पांच आतंकवादी गिरफ्तार

वहीं, डॉ. प्रशांत चौहान ने बताया कि 1 से 5 साल तक के बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र पर लाकर उनका नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है. अगर जांच में कोई बच्चा गंभीर बीमारी ग्रसित पाया जाता है तो उसे डिस्ट्रिक्ट हार्डली इन्टरबेन्टर सेंटर भेजा जाएगा. वहीं, हार्ट संबंधी बीमारी से ग्रसित बच्चों को इलाज के लिए देहरादून हायर रेफर सेंटर भेजा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details