गदरपुर: नगर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें 18 साल तक के बच्चों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. वहीं, इस शिविर का आयोजन राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत किया गया था. जिसमें लोगों को संक्रमित बीमारियों के प्रति जागरूक किया गया.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. प्रशांत चौहान और डॉ. विकास साजन ने लोगों को जानकारी देते हुए कहा कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत 18 साल के बच्चों का शिविर में नि:शुल्क उपचार किया जा रहा है. वहीं, इस तरह का कार्यक्रम साल में दो बार ब्लॉक के प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्रों और विद्यालयों में आयोजित किये जाते हैं. जिसमें बीमार बच्चों का नि:शुल्क इलाज किया जाता है.