रुद्रपुर: जिले की पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए रविवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने किया. जिसमें जिले के सभी पुलिसकर्मियों और उनके परिवार के लोगों का चेक-अप किया गया. इस दौरान कैंप में सुबह से ही पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों की खासा भीड़ रही. कैंप में मौजूद डॉक्टरों ने लोगों के पूरे शरीर का परीक्षण किया. साथ ही उन्हें दवा वितरित की.
रुद्रपुर पुलिस लाइन में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, बड़ी संख्या में पहुंचे पुलिसकर्मी और उनके परिजन
रुद्रपुर स्थित पुलिस लाइन में जिले के डॉक्टरों की ओर से पुलिसकर्मियों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान पुलिसकर्मियों और उनके परिवार के सदस्यों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. साथ ही दवाइयां भी वितरित की गईं.
स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
ये भी पढ़ें: यात्रा से पहले 3 करोड़ रुपए से संवरेगा यमुनोत्री धाम, बनाया जाएगा ईको पार्क
वही, एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने बताया कि जिले में तैनात सभी पुलिसकर्मी अपने परिवार को बहुत ज्यादा समय नहीं दे पाते हैं. ऐसे में इस बात का ध्यान रखते हुए उनके परिजनों के लिए इस स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है, जिसमें सभी तरह की बीमारियों के एक्सपर्ट डॉक्टर मौजूद हैं. साथ ही सभी तरह की जांचें निशुल्क की जा रही हैं.