उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर में झोलाछाप डॉक्टरों और हॉस्पिटलों के खिलाफ चला अभियान, ऑपरेशन थिएटर सील - हॉस्पिटलों के खिलाफ चला अभियान

स्वास्थ्य व राजस्व विभाग की टीम (Kashipur Health and Revenue Department) एक्शन मोड पर है. टीम ने शहर में मानकों के अनुरूप हॉस्पिटलों का संचालन ना होने पर कार्रवाई की है. साथ ही आगे अनियमितता पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की बात कही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 6, 2023, 10:06 AM IST

Updated : Jan 6, 2023, 10:24 AM IST

झोलाछाप डॉक्टरों और हॉस्पिटलों के खिलाफ चला अभियान

काशीपुर: बाजपुर में जिलाधिकारी के निर्देश पर स्वास्थ्य व राजस्व विभाग की टीम (Kashipur Health and Revenue Department) ने अस्पतालों में और झोलाछाप डॉक्टरों (Kashipur campaign against fake doctors) के खिलाफ अभियान चलाया. स्वास्थ्य व राजस्व विभाग की टीम की कार्रवाई से झोलाछाप डॉक्टरों में हड़कंप मच गया. टीम ने दोराहा रोड स्थित ग्रीन सिटी हॉस्पिटल में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान अस्पताल का रजिस्ट्रेशन नहीं होने और मानकों के अनुसार ऑपरेशन थिएटर नहीं पाए जाने पर टीम ने अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर को सील कर दिया.

जिलाधिकारी के निर्देश पर कार्रवाई:बता दें कि जिलाधिकारी युगल किशोर पंत (Rudrapur DM Couple Kishore Pant) ने जनपद में फर्जी तरीके से चल रहे अस्पतालों पर कार्रवाई करने के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं. जिसके चलते बाजपुर सीएमएस डॉ. पंकज माथुर और राजस्व विभाग के कानूनगो सुनीति पाल के नेतृत्व में टीम ने दोराहा रोड स्थित ग्रीन सिटी हॉस्पिटल में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान 9 माह से अस्पताल का रजिस्ट्रेशन नहीं पाए जाने और अस्पताल में बना ऑपरेशन थिएटर मानकों के अनुसार नहीं होने पर राजस्व विभाग की टीम ने ऑपरेशन थिएटर को सील कर दिया.
पढ़ें-इलाज के दौरान मौत पर अस्पताल से 60 लाख के मुआवजे की मांग, मुकदमा दर्ज

हॉस्पिटल सील करने की चेतावनी:साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक दिन में अस्पताल का रजिस्ट्रेशन उपलब्ध करवाने और अस्पताल में मौजूद मरीजों को अन्य अस्पताल में भर्ती करवाने के अस्पताल के प्रबंधक को निर्देश दिए. साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक दिन में रजिस्ट्रेशन ना उपलब्ध करवाने पर अस्पताल को सील करने की चेतावनी दी. वहीं स्वास्थ्य व राजस्व विभाग की टीम (Kashipur Health and Revenue Department) की संयुक्त कार्रवाई से शहर में हड़कंप मचा रहा है. इस दौरान सीएमएस डॉ. पंकज माथुर ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है और उनका अभियान आगे भी जारी रहेगा. उन्होंने हॉस्पिटल प्रबंधन को अपनी कार्यशैली में बदलाव लाने के निर्देश दिए.

Last Updated : Jan 6, 2023, 10:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details