उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दिल्ली से गदरपुर लौटे परिवार का मुखिया निकला कोरोना पॉजिटिव - Gadarpur Corona News

दिल्ली से गदरपुर आए एक परिवार का मुखिया ही कोरोना पॉजिटिव निकल गया. इसके बाद परिवार के बाकी सदस्यों को क्वारंटाइन कर दिया गया है.

कोरोना पॉजिटिव
कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Jun 24, 2020, 1:07 PM IST

Updated : Jun 24, 2020, 2:18 PM IST

गदरपुर:कोरोना का संक्रमण क्षेत्र में लगातार बढ़ रहा है. गदरपुर केआवास विकास वार्ड नंबर छह में कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा संक्रमित व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले यह व्यक्ति दिल्ली से गदरपुर अपने परिवार के साथ कार से लौटा था. इस दौरान उसकी बेटी और पत्नी भी साथ थी. वहीं कोरोना संक्रमित मिलने पर इलाके के लोग डरे हुए हैं.

परिवार का मुखिया निकला कोरोना पॉजिटिव

बता दें कि, एक सप्ताह पहले दिल्ली से अपनी ससुराल गदरपुर आए व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि होने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों को ट्रेस किया जा रहा है. संक्रमित व्यक्ति दिल्ली से गदरपुर अपनी पत्नी और एक बच्ची के साथ कार में आया था. तब प्रशासन ने सैंपल लेने के बाद इन्हें होम क्वारंटाइन कर दिया था. मंगलवार को जब रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि हुई तो उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पढ़ें-कोरोना जंग में आशा और आंगनबाड़ी वर्करों ने संभाली कमान, सर्वे कर तैयार करेगी रिपोर्ट

एलआईयू गदरपुर शाखा प्रभारी मोहम्मद रिजवान खान और भुवन गिरी ने आवास विकास पहुंचकर कोरोना संक्रमित के परिवार के लोगों से जानकारी हासिल की. इसके साथ ही संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों की ट्रेसिंग भी शुरू कर दी गई है.

Last Updated : Jun 24, 2020, 2:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details