काशीपुर:नगर के कुंडा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने आवास एवं निर्माण सहकारी संघ लिमिटेड (HCCUL) के अधिकारियों पर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को एक पत्र भेजा है. जिसमें उसने आवास एवं निर्माण सहकारी संघ के अधिकारियों द्वारा उसे नौकरी से निकाल देने और वेतन न देने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने की गुहार लगाई है.
पीड़िता द्वारा एसएसपी को दिए गए पत्र में बताया गया है कि उसने आवास एवं निर्माण सहकारी संघ लिमिटेड में कनिष्ठ लिपिक पद के लिए आवेदन किया था. बीते तीन अप्रैल 2019 को उसे नियुक्ति पत्र दिया गया. जिसके बाद से वह कार्यालय में ड्यूटी करने लगी. इस दौरान संघ के अधिकारी मंगल प्रसाद त्रिपाठी उसका शारीरिक शोषण करते थे. वो उसे अवकाश के दिन भी कार्यालय बुलाते थे. इस बात की भनक कार्यालय के दो अन्य अधिकारियों नवल किशोर शर्मा और विकास वर्मा को लगी तो वह भी उस पर दबाव बनाने लगे.