उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर: HCCUL के अधिकारियों पर लगा शारीरिक शोषण का आरोप, जांच में जुटी पुलिस - Housing and Construction Cooperative Union Limited News

काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने आवास एवं निर्माण सहकारी संघ लिमिटेड के अधिकारियों पर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर उसे नौकरी से निकाल देने व वेतन न देने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई है.

News of allegations of physical abuse in Kashipur
आवास एवं निर्माण सहकारी संघ लिमिटेड के अधिकारियों पर लगा शारीरिक शोषण करने का आरोप

By

Published : Jan 17, 2020, 10:04 PM IST

काशीपुर:नगर के कुंडा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने आवास एवं निर्माण सहकारी संघ लिमिटेड (HCCUL) के अधिकारियों पर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को एक पत्र भेजा है. जिसमें उसने आवास एवं निर्माण सहकारी संघ के अधिकारियों द्वारा उसे नौकरी से निकाल देने और वेतन न देने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने की गुहार लगाई है.

पीड़िता द्वारा एसएसपी को दिए गए पत्र में बताया गया है कि उसने आवास एवं निर्माण सहकारी संघ लिमिटेड में कनिष्ठ लिपिक पद के लिए आवेदन किया था. बीते तीन अप्रैल 2019 को उसे नियुक्ति पत्र दिया गया. जिसके बाद से वह कार्यालय में ड्यूटी करने लगी. इस दौरान संघ के अधिकारी मंगल प्रसाद त्रिपाठी उसका शारीरिक शोषण करते थे. वो उसे अवकाश के दिन भी कार्यालय बुलाते थे. इस बात की भनक कार्यालय के दो अन्य अधिकारियों नवल किशोर शर्मा और विकास वर्मा को लगी तो वह भी उस पर दबाव बनाने लगे.

पीड़ित युवती द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भेजा गया शिकायत पत्र.

इसी दौरान नवल किशोर शर्मा ने पीड़िता के मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजे. युवती ने जब इसका विरोध किया तो उसे नौकरी से निकाल दिया और उसका आठ माह का वेतन भी नहीं दिया. साथ ही आरोपी अधिकारियों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी.

ये भी पढ़ें:डोईवाला: धू-धूकर जली रोडवेज बस, मची अफरा-तफरी

वहीं, पत्र के आधार पर एसएसपी ने मामले की जांच कुंडा थाने को सौंपी हैं. जिसके बाद से पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details