उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वजीफा घोटाला: अफसरों की मिलीभगत से हड़पे 16 लाख, हरियाणा से भी कनेक्शन - काशीपुर छात्रवृत्ति घोटाले के खिलाफ कार्रवाई

काशीपुर के छात्रवृत्ति घोटाला मामले में एसआईटी की तहरीर पर हरियाणा के एक कॉलेज प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. वहीं, एसएसआई सतीश चंद कापड़ी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

Scholarship Scam Case
छात्रवृत्ति घोटाला काशीपुर

By

Published : Nov 30, 2020, 12:38 PM IST

काशीपुर: छात्रवृत्ति घोटाले में एसआईटी की तहरीर पर काशीपुर कोतवाली पुलिस ने हरियाणा के एक कॉलेज के प्रबंधक/संचालक समेत समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों व काशीपुर निवासी एक युवक के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.

एसआईटी निरीक्षक जीबी जोशी ने काशीपुर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कहा कि हरियाणा स्थित शांति कॉलेज ऑफ एजुकेशन और देवास महेंद्रगढ़ में अध्यनरत समाज कल्याण विभाग से छात्रवृत्ति पाए छात्रों का भौतिक सत्यापन किया गया. इस दौरान जांच में सामने आया कि कॉलेज के छात्रों को सिंडिकेट बैंक काशीपुर में खोले गए खातों के माध्यम से छात्रवृत्ति का भुगतान किया गया है.

यह भी पढे़ं-लॉकडाउन की चुनौतियों से देहरादून ZOO ने पाया पार, पर्यटकों की संख्या बढ़ने से सुधरे हालात

इसके अलावा सामने आया कि काशीपुर के आवास विकास निवासी नवीन कुमार (पुत्र धर्मवीर अरोड़ा) के माध्यम से फर्जी दस्तावेज लगाकर खाते खोले गए और खातों के एटीएम कार्ड भी नवीन कुमार ने लिए. नवीन ने बिचौलियों के माध्यम से छात्रों को बीएड कराने के लिए कॉलेज में फर्जी प्रवेश कराया और समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों से साठ-गांठ कर छात्रवृत्ति की 16 लाख 9 हजार 900 रुपए की रकम हड़प ली.

पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी युवक, कॉलेज के प्रबंधक और संचालक तथा समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ धारा 420, 409, 460, 468, 471 तथा 120 (बी) आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. इधर, एसएसआई सतीश चंद कापड़ी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details