उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस कार्यकर्ता को पीटे जाने पर हरदा का ट्विटर वार, विधायक राजेश शुक्ला को इशारों में बताया गुंडा - बंटी पपनेजा

हरीश रावत ने लिखा कि अभी चुनाव के परिणाम भी सामने नहीं आए हैं, नैनीताल संसदीय क्षेत्र में भाजपा के लोगों की गुंडागर्दी के मामले सामने आने लगे हैं. किच्छा में चुनाव के दिन कांग्रेस के कार्यकर्ता बंटी पपनेजा ने विधायक के बूथ में  घुसने पर कुछ सवाल पूछ लिया था और उसका दंड उनकी पिटाई से विधायक व अन्य सहयोगी ने दिया है.

हरीश रावत और राजेश शुक्ला.

By

Published : Apr 23, 2019, 9:31 PM IST

किच्छा:राहुल गांधी ब्रिगेड के पूर्व प्रदेश सचिव बंटी पपनेजा ने कुछ दिनों पहले बीजेपी कार्यकर्ताओं पर मारपीट का आरोप लगाया था. जिसके बाद हरीश रावत ने भाजपा विधायक राजेश शुक्ला की तरफ इशारा करते हुए इसे भाजपाइयों की गुंडागर्दी करार दिया है. हालांकि किच्छा विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि ऐसी कोई भी घटना नहीं हुई है और हरीश रावत को सत्यहीन बात नहीं कहनी चाहिए.

कांग्रेस कार्यकर्ता मामले ने पकड़ा तूल.

20 अप्रैल को रुद्रपुर-गदरपुर मार्ग पर स्थित एक होटल से कांग्रेस नेता बंटी पपनेजा देर रात वैवाहिक समारोह में शामिल होने के बाद कार से रुद्रपुर आ रहे थे. इसी दौरान एक कार उनको ओवरटेक करते हुए आगे निकली और उनकी कार रोक ली. आरोप है कि कार से चार-पांच युवक निकले और बंटी को धमकाते हुए पीटना शुरू कर दिया. मामला रविवार को चर्चा में आया. जिसके बाद पूर्व सीएम व नैनीताल लोकसभा से सांसद प्रत्याशी हरीश रावत ने मामले की जानकारी लेने के बाद एक ट्वीट किया है.

हरीश रावत ने लिखा कि अभी चुनाव के परिणाम भी सामने नहीं आए हैं, नैनीताल संसदीय क्षेत्र में भाजपा के लोगों की गुंडागर्दी के मामले सामने आने लगे हैं. किच्छा में चुनाव के दिन कांग्रेस के कार्यकर्ता बंटी पपनेजा ने विधायक के बूथ में घुसने पर कुछ सवाल पूछ लिया था और उसका दंड उनकी पिटाई से विधायक व अन्य सहयोगी ने दिया है. सत्ता का अंहकार यदि गुंडागर्दी में परिणित हो जाए तो इसके खिलाफ संघर्ष होना चाहिए.

वहीं किच्छा विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि ऐसी कोई भी घटना नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि हरीश रावत बड़े कद के नेता हैं, उन्हें ऐसी सत्यहीन बात नहीं कहनी चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेसी कार्यकर्ता बंटी पपनेजा के साथ उनके पारिवारिक संबंध हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details