उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर पहुंचे पूर्व सीएम हरीश रावत, बीजेपी सरकार पर साधा निशाना - काशीपुर हरीश रावत न्यूज

काशीपुर में हरीश रावत ने कहा कि इंदिरा हृदयेश के खिलाफ बंशीधर भगत की अमर्यादित टिप्पणी पर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने माफी मांग कर एक बड़ी फजीहत से बचा लिया.

Uttarakhand Latest News
काशीपुर लेटेस्ट न्यूज

By

Published : Jan 8, 2021, 10:03 PM IST

काशीपुर:कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव के नेतृत्व में रुद्रपुर में शुक्रवार को किसान ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया गया. जिसमें पूर्व सीएम हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे. इस दौरान कांग्रेसियों ने किसानों के समर्थन में ट्रैक्टर रैली निकाली. किसान रैली में बागेश्वर के लोए जाते हुए सभी कांग्रेसी काशीपुर में मानपुर रोड स्थित पद्मावती कॉलोनी में पार्टी कार्यकर्ता के आवास पर कुछ देर के लिए रुके थे.

मुख्यमंत्री ने माफी मांग कर फजीहत से बचा लिया- हरीश रावत

इस मौके पर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने हरीश रावत का फूल माला पहनाकर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. हरीश रावत ने कहा कि इंदिरा हृदयेश के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी पर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने माफी मांग कर एक बड़ी फजीहत से बचा लिया. साथ ही उन्होंने बंशीधर भगत द्वारा मुख्यमंत्री के बाद गलती मानने पर कहा कि बंशीधर भगत ने अपने आपको माफी मांगने लायक छोड़ा ही नहीं, तो उनसे माफी मांगे जाने की क्या अपेक्षा की जा सकती है?

काशीपुर पहुंचे हरदा का जोरदार स्वागत.

पढ़ें- वन मंत्री हरक सिंह रावत ने की विभागीय समीक्षा बैठक, कहा- नेचर वन के रूप में विकसित होगा पौड़ी

उन्होंने कहा कि त्रिवेंद्र रावत सरकार के इन चार वर्षों में प्रदेश में विकास तो हुआ है, लेकिन जनोन्मुखी विकास नहीं हुआ. राज्य में जनता के हित के कार्य नहीं हुए हैं. राज्य सरकार राज्य की जनता के लिए उतनी ही अमंगलकारी साबित हुई है, जितनी कि केंद्र में जनता के लिए नरेंद्र मोदी सरकार रही है. उन्होंने कहा कि आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी विकास, बेरोजगारी, जनकल्याण मजदूरों महिलाओं, युवाओं, किसानों, दलितों पिछड़ों गरीबों मजदूरों शादी के लिए जनकल्याणकारी नीतियों को लेकर चुनाव मैदान में उतरेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details