खटीमा: लोकसभा चुनाव में हार के बाद पहली बार कार्यकर्ताओं से मिलने हरीश रावत खटीमा पहुंचे. इस दौरान हरीश रावत ने राज्य सरकार द्वारा लागू किए गए पंचायत एक्ट पर जमकर निशाना साधा. हरीश रावत ने त्रिवेंद्र सरकार द्वारा लागू किये गये पंचायत एक्ट को अव्यवहारिक बताया. चुनाव लड़ने के लिए हाई स्कूल की अनिवार्यता पर बोलते हुए हरीश रावत ने कहा कि राज्य सरकार लोगों से चुनाव लड़ने का हक छीन रही है.
उत्तराखंड में दो से ज्यादा बच्चे पैदा करने वाले पंचायत चुनाव नहीं लड़ सकेंगे. राज्य सरकार ने इसके लिए पंचायती राज (संशोधन) अधिनियम 2019 को विधानसभा में पारित किया है. जिसे लेकर अब जुबानी जंग शुरू हो गई है. जहां राज्य सरकार पंचायत चुनाव से पहले अपना मास्टर स्ट्रोक खेल कर इसे आने वाले दिनों के लिए बेहतरीन बता रही है.
पढ़ें-कैबिनेट मंत्री हरक सिंह और मेयर गामा के ऊपर गिरते-गिरते बचा फ्लैक्स
वहीं विपक्ष इसे लोगों के हक से जोड़ते हुए अव्यवहारिक बता रहा है. सोमवार को खटीमा पहुंचे कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने सरकार के इस फैसले पर पलटवार किया है. हरीश रावत ने कहा कि बीजेपी ने पंचायत एक्ट बनने से पहले ही लागू कर दिया है, जो कि गलत है.