उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरदा बोले- 70 साल हो गई उम्र, अब नई ताकतों को आना चाहिए आगे - हरीश रावत ने सत्ता में आने पर सीएए हाटने की बात कही

उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने राजनीति से संन्यास लेने के संकेत दिए. हरीश रावत ने कहा कि मेरे राजनीति का समय समाप्त हो चुका है. इसके अलावा हरीश रावत ने सीएए कानून को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा.

kashipur
हरीश रावत

By

Published : Jan 19, 2020, 5:29 PM IST

Updated : Jan 19, 2020, 9:41 PM IST

काशीपुर:उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा है कि उनके राजनीति का समय समाप्त हो गया है. साथ ही सीएए कानून को लेकर मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आएगी तो सीएए कानून समाप्त कर दिया जाएगा. हरीश रावत ने कांग्रेस शासित राज्यों में सीएए कानून लागू नहीं होने की भी बात कही.

हरीश रावत आज काशीपुर में पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ भोज भी किया. हरीश रावत ने राजनीति से संन्यास लेने वाले बयान पर कहा कि अब उनका राजनीति का समय समाप्त हो चुका है. उन्होंने कहा कि नई ताकतों को राजनीति में आगे आना चाहिए.

मोदी सरकार पर साधा निशाना.

ये भी पढ़े: उत्तराखंड: रेलवे स्टेशनों के बोर्ड पर उर्दू की जगह अब संस्कृत में नाम

सीएए के सवाल पर हरीश रावत ने इसे संविधान विरोधी कानून बताया. उन्होंने कहा कि सीएए संविधान पर प्रहार करने वाला कानून है और सर्वाधिक नागरिकता हमारे समय में दी गई थी और देश में सर्वाधिक शरणार्थी हमारे ही समय में आए हैं. वहीं बीते दिनों काशीपुर में आयोजित उत्तरायणी मेले के दौरान भारतीय जनता युवा मोर्चा के सीएए के समर्थन वाले बैनर पर कांग्रेस के पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा द्वारा हस्ताक्षर किए जाने के मामले पर उन्होंने कहा कि बाबा की सरलता का दुरुपयोग किया गया है. इसमें दुरुपयोग करने वाले की निंदा होनी चाहिए.

Last Updated : Jan 19, 2020, 9:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details