खटीमा/हल्द्वानीःउत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सितारगंज पहुंचे. जहां उन्होंने पार्टी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में भूतपूर्व सैनिकों और राज्य आंदोलनकारियों को सम्मानित किया. साथ ही बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कांग्रेस सरकार आने पर राज्य आंदोलनकारियों के सपनों का उत्तराखंड बनाने की बात कही. वहीं, हरीश रावत सांस्कृतिक कार्यक्रम में झोड़ा नृत्य पर जमकर झूमे.
उधम सिंह नगर में राज्य स्थापना दिवस के मौके पर कई रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए. कांग्रेस ने भी सितारगंज के रामलीला ग्राउंड में राज्य स्थापना दिवस के मौके पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत ने शिरकत की. इस दौरान हरीश रावत ने कहा कि बीजेपी सरकार जनता की उम्मीदों पर पूरी तरह से विफल रही है. सरकार की ओर से किसानों को खाद तक उपलब्ध नहीं कराई जा रही है. सरकार का सारा ध्यान खनन की ओर है.
हरीश रावत ने किया झोड़ा नृत्य. ये भी पढ़ेंःफफक पड़े आपदा पीड़ित तो धरने पर बैठे हरीश रावत ने DM को लगाया फोन, देखें वीडियो
सम्मानजनक तरीके से बढ़ाई जाएगी राज्य आंदोलनकारियों की पेंशनःहरीश रावत ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद पहले ही साल में सरकारी विभागों के सभी खाली पद भर दिए जाएंगे. उसके बाद में हर दस साल में दस प्रतिशत का इजाफा किया जाएगा. इनमें तीन प्रतिशत पद पूर्व सैनिकों के लिए होंगे. राज्य आंदोलनकारियों की पेंशन सम्मानजनक तरीके से बढ़ाई जाएगी. वहीं, प्रदेश में बिजली व पानी की समुचित व्यवस्था की जाएगी.
ये भी पढ़ेंःस्थापना दिवस: हरीश रावत ने धारण किया 'मौन', सड़कों पर गड्ढों को बताया सरकार का आपराधिक कृत्य
सपा ने राज्य आंदोलनकारियों को किया सम्मानितःसमाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रमुख महासचिव शोएब अहमद और जिलाध्यक्ष डिंपल पांडे ने राज्य आंदोलनकारियों को सम्मानित किया. कार्यकर्ताओं ने कालाढूंगी चौराहे पर स्थित शहीद स्मारक पर शहीद आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य के लिए जनता ने काफी संघर्ष किया और आंदोलनकारियों के बल पर ही उत्तराखंड राज्य का गठन हो पाया है. इसलिए राज्य गठन के लिए शहीद हुए लोगों का सम्मान ही उनकी सच्ची श्रद्धांजलि है. साथ ही कहा कि आज उत्तराखंड राज्य दिशाहीन हो गया है. ऐसे में उनके सामने असल चुनौती शहीदों के सपनों को साकार करना है.