उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरीश रावत बोले- कांग्रेस की लीडरशिप तोड़ने की कोशिश कर रही BJP, दे रही लालच - हरीश रावत का बयान

पूर्व सीएम हरीश रावत ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला है. उनका कहना है कि बीजेपी लगातार कांग्रेस की लीडरशिप तोड़ने की कोशिश कर रही. साथ ही उन्होंने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को प्रलोभन देने का आरोप भी लगाया.

Harish Rawat
हरीश रावत

By

Published : Jul 18, 2022, 10:23 AM IST

काशीपुरःपूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत काशीपुर दौरे पर पहुंचे. यहां उनका कांग्रेसी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर हरीश रावत ने बीजेपी को आड़े हाथों लिया और कई गंभीर आरोप भी लगाए.

दरअसल, काशीपुर में रामनगर रोड स्थित एक होटल में मीडिया से मुखाबित होते हुए कांग्रेस नेता हरीश रावत ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जो बीजेपी के खिलाफ है. इसीलिए बीजेपी लगातार कांग्रेस पर प्रहार कर रही है. उनका कहना है कि बीजेपी, कांग्रेस को तोड़ना चाह रही है. उसकी लीडरशिप को तोड़ना चाह रही है. साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं को तरह-तरह के प्रलोभन देकर और दबाव बनाकर अपनी ओर कर रही है.

ये भी पढ़ेंःबढ़ती महंगाई के खिलाफ सड़क पर उतरेंगे हरदा, सिर पर सिलेंडर रखकर करेंगे विरोध प्रदर्शन

बीजेपी का ग्राफ गिरेगा तो कांग्रेस में आएंगे लोगःपूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि जब बीजेपी का ग्राफ गिरेगा तो लोग कांग्रेस में आएंगे. यह स्थिति आगामी 2024 में भी आ सकती है. उन्होंने श्रीलंका का उदारहण देते हुए कहा कि एक साल पहले किसको पता था वहां ऐसी स्थिति हो जाएगी. ऐसे में ये स्थितियां कभी भी आ सकती हैं कि लोग बीजेपी के विकल्प के रूप में कांग्रेस की तरफ लौटकर आएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details