काशीपुरःपूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत काशीपुर दौरे पर पहुंचे. यहां उनका कांग्रेसी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर हरीश रावत ने बीजेपी को आड़े हाथों लिया और कई गंभीर आरोप भी लगाए.
दरअसल, काशीपुर में रामनगर रोड स्थित एक होटल में मीडिया से मुखाबित होते हुए कांग्रेस नेता हरीश रावत ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जो बीजेपी के खिलाफ है. इसीलिए बीजेपी लगातार कांग्रेस पर प्रहार कर रही है. उनका कहना है कि बीजेपी, कांग्रेस को तोड़ना चाह रही है. उसकी लीडरशिप को तोड़ना चाह रही है. साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं को तरह-तरह के प्रलोभन देकर और दबाव बनाकर अपनी ओर कर रही है.