बाजपुरःगुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत उधमसिंह नगर के बाजपुर पहुंचे. जहां कांग्रेसियों ने उनका जोरदार स्वागत किया. मीडिया से बात करते हुए हरीश रावत ने भाजपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा का डीएनए खराब है.
हरीश रावत ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को हटाकर तीरथ सिंह रावत को मुख्यमंत्री बनाए जाना भाजपा की कार्यशैली पर एक बड़ा सवाल है. हरीश रावत ने कहा कि भाजपा का डीएनए खराब है. उसकी जांच करानी चाहिए. भाजपा त्रिवेंद्र सिंह रावत को मुख्यमंत्री के पद से हटाए जाने का कारण भी स्पष्ट नहीं कर पाई. इस दौरान उन्होंने प्रदेश के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को शुभकामनाएं दी.